herzindagi
underarms health warning MAIN

बगल की गांठों व रैशेज को कभी ना करें इग्नोर, हो सकती हैं ये हेल्थ वार्निंग

अंडरआर्म्स से जुड़ी इन 5 स्वास्थ्य चेतावनियों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर आपको भी यह समस्याएं होती हैं तो इन्हें हेल्थ वार्निंग समझें और तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट से मिलें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-18, 17:53 IST

आपने एक प्‍यारी सी स्‍लीवलेस ड्रेस खरीदी और उसे पार्टी में पहनकर जाने वाली हैं। लेकिन ये क्या आपकी बगलें तो काली पड़ी हुई हैं और उनमें गांठें भी हो रही हैं...।

ऐसे में वह स्लीवलेस ड्रेस आप उतार कर रख देंगी। 

बगल की गांठें, रैशेज और अन्य चीजों की वजह से लड़कियां कई बार मन मार कर रही जाती हैं और अपनी पसंद की ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं। अगर आपकी भी बगलों में ये सारी चीजें दिखती हैं तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और इसे हेल्थ वार्निंग समझनी चाहिए। 

बहुत अधिक बदबू आना

शरीर से दुर्गंध आना एक सामान्य बात है और गर्मियों में पसीने के कारण ये और अधिक हो जाती है। स्किन से पसीना निकलते हैं और उसमें मौजूद बैक्टीरिया बढ़ते जाते हैं और शरीर के दुर्गंध का कारण बनते हैं। बहुत सारे मामलों में अच्छी तरह से नहाने से इसकी समस्या नहीं होती है। लेकिन अंडरआर्म्स के दुर्गंध की समस्या अच्छे से नहाने के बाद भी कई बार नहीं जाती है। ऐसे में अंडरआर्म्स से आने वाली दुर्गंध को नजरअंदाज ना करें। कई बार थायरॉयड इश्यू और हार्मोनल चेंजेस के कारण भी अंडरआर्म्स में से बदबू आती है। 

तो अगर आपको बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है तो तो एक बार स्किन स्पेशलिस्ट से मिलेँ।  

underarms health warning INSIDE

इचिंग होना

अगर अंडरआर्म्स के तरफ बहुत ज्यादा खुजली होती है तो इसे नजरअंदाज ना करें। कई बार बाकि अंगों की तुलना में इस जगह पर ज्यादा खुजली होती है। ऐसा बैक्टीरिया की वजह से होता है जिसको नजरअंदाज करने पर रैशेज की समस्या भी उत्पन्न कर सकते हैं। इसका रंग ज्यादा काला होता है और बैक्टीरिया ज्यादा होने की वजह से यहां खुजली होती है। ऐसे में स्किन स्पेशलिस्ट से जरूर मिल लें। 

रैशेज़ होना 

कई बार यीस्ट इंफेक्शन के कारण अंडरआर्म्स में रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में ओटीसी एंटी-फंगल क्रीम लगाने से आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। अगर इंफेक्शन 5 दिनों से अधिक रहती है तो किसी त्वचा विशेषज्ञ से मिलें जो आपको कुछ गोलियां खाने के लिए दें। इसके अलावा रैशेज़ ठीक करने के लिए नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर भी बगल की सफाई करने रैशेज नहीं होते हैं। 

underarms health warning INSIDE

बहुत पसीना आना

कई लोगों को अंडरआर्म्स में काफी पसीना आता है। इसी पसानी समझकर इग्नोर ना करें। क्योंकि पसीने में कई सारे बैक्टीरिया होते हैं जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसी स्थिति में सूती कपड़े पहनें। ऐसे कपड़े आपकी स्किन को सांस लेने में मदद करते हैं। सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि वे पसीने को सोख नहीं पाते और त्वचा को भी परेशानी हो सकती है।

underarms health warning INSIDE

बगल में गांठे होना 

कई बार ऐसा होता है और हम अपने आपको कोसने लगते हैं कि पहले से ध्‍यान क्‍यों नहीं दिया। बगल में कालापन और गंदगी होना सामान्‍य समस्‍या है लेकिन वह हेल्त प्रॉब्लम तब बन जाती है जब बगल में गांठें पड़ जाती हैं। कई बार बगल में संक्रमण, एलर्जी या फंगल ग्रोथ के कारण भी गांठ की समस्‍या हो जाती है। इन गांठ को ठीक करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें और नीम व तुलसी की पत्तियों से समय-समय पर बगल की सफाई करते रहें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।