हर महिला खूबसूरत दिखने की हकदार है और इसके लिए वे मेकअप करती हैं। वैसे मेकअप करना सभी महिलाओं को आता है मगर अधिकतर महिलाओं को यह नहीं पता होता कि समर मेकअप विंटर मेकअप से थोड़ा अलग होता है। इसकी वजह होती हैं कि गर्मी के तपते मौसम में चेहरे की त्वचा ऑयली हो जाती है जिससे चेहरे का मेकअप भी बिगड़ने लगता है। जाहिर है कि बिखरा काजल और फैली हुई लिपस्टिक के साथ आप भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहेंगी। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस मौसम में स्वेट फ्री मेकअप करके आप कैसे खूबसूरत दिख सकती हैं।
Read More: गर्मी में आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स, पसीने से चेहरे और बाल की हालत, नहीं होगी खराब
जब बात क्विक मेकअप की आती है तो आइलाइनर, काजल और मस्कारा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दरअसल आंखों को हाइलाइट करने से चेहरे पर रौनक बिखर जाती है। मगर आंखों को ही मेकअप बिगड़ जाए तो चेहरा भद्दा और खराब दिखने लगता है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण काजल, मस्कारा और आइलाइनर पिघल कर आंखों से बाहर निकल जाते हैं और चेहरे पर आ जाते हैं। ऐसा न हो इसलिए आप समर सीजन में वॉटरप्रूफ मेकअप यूज करें। इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वॉटरप्रूफ काजल, मस्कारा और आइलाइनर आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि क्रीमी कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करें क्योंकि पसीना आने पर यह आपकी त्वचा से बहने लगेंगे।
Read More: कहीं आप भी तो नहीं करती हैं गलत तरीके से मेकअप साफ? यहां जानेंं मेकअप साफ करने का सही तरीका
गर्मियों का मौसम हल्के रंगों का होता है। जिस तरह आप समर सीजन में अपनी वॉर्डरोब में इस सीजन में आराम देने वाले आउटफिट्स और आंखों को जंचने वाले कलर्स रख लेती हैं वैसे ही समर सीजन मेकअप किट को भी थोड़ा ट्रांसफॉर्म करने की जरूरत होती है। इस मौसम में कॉस्मेटिक कलर्स में भी बदलाव आ जाता है। जो रंग आपको कूल लुक देते हैं और फ्रैश दिखाते हैं उन्हीं रंगों का आपको अपनी कॉस्मेटिक कलर पैलेट में इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौसम में डार्क लिपस्टिक, ब्लशर और डार्क आईशैडो यूज करने की जगह लाइट कलर्स का यूज करें। खासतौर पर इस सीजन में पेस्टल कलर्स, न्यूड शेड्स और पिंक फैमिली के लाइट शेड्स काफी अच्छे लगते हैं।
समर सीजन में बॉडी हमेशा गर्म ही रहती है और पसीना आता रहता है। जिन महिलाओं को ज्यादा पसीना आता है, खासतौर पर जिन्हें चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है उन्हें तो मेकअप एप्लाई करने से पहले एक बार बाथ लेलेनी चाहिए। दरअसल नहाने से शरीर का पसीना साफ हो जाता है और इसके साथ ही पसीने से होने वाली चिकनाहट भी मिट जाती है। मगर ऐसा भी हो सकता है कि हर बार आपके पास बाथ लेने का समय न हो। ऐसा होने पर आप मेकअप यूज करने से पहले चेहरे को एक बार ठंडे पानी से जरूर साफ कर लें। ऐसा करने से चेहरे पर जमी पसीने की चिकनाहट दूर हो जाती है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो पसीने से चेहरे पर होने वाले ओपन पोर्स के अंदर आपके द्वारा इस्तेमाल किया गया कॉस्मेटिक चला जाएगा, जिससे बाद में आपके चेहरे पर मुंहासे होने का भी डर रहेगा। इसलिए चेहरे को साफ करके ही मेकअप यूज करें।
गर्मियों के मौसम में चलने वाली लू के कारण चेहरा मुरझा जाता है। अगर आप चाहती हैं तो कि आप हमेशा तरोताजा दिखें तो इसके लिए आपको अपने बैग में हमेशा एक मैजिकल वॉटर रखना चाहिए। दरअसल यह गुलाब जल होता है जिसे थोड़े-थोड़े समय के बाद आपको अपने चेहरे पर पर स्प्रे कर लेना चाहिए। इससे न केवल आपका मुरझाया हुआ चेहरा खिल जाता है बल्कि चेहरे पर चमक भी आजाती है।
अगर आपको मेकअप की लेयर लगाने की आदत है तो गर्मियों के मौसम में ऐसा करना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। अगर आपको मोटा मोटा काजल, लिपस्टिक की डबल लेयर और फाउंडेशन का डबल कोट लगाना अच्छा लगता है तो मेकअप का यह प्रोसेस समर सीजन में आपको खराब इफेक्ट ही देगा। दरअसल तपती धूप और तेज लू में पसीने के कारण मेकअप भी मेल्ट होने लगता है। वैसे बाजार में स्वेट फ्री कॉस्मैटिक उपलब्ध है मगर मेकअप का हेवी कोट समर सीजन में आपको गॉडी लुक ही देगा। इसके साथ ही कोशिश करें कि इस सीजन में मेट लुक देने वाले कॉस्मेटिक आइटम्स ही यूज करें। ग्लॉसी मेकअप यूज करने से आपका लुक कूल दिखने की जगह गॉडी और मेसी सा लगेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।