herzindagi
image

सोते वक्त आप भी लेते हैं जोर-जोर से खर्राटे, जरूर कराएं ये टेस्ट

क्या आप या आपका पार्टनर जोर-जोर से खर्राटे लेता है?इसे हल्के में लेने के बजाए आप ये कुछ टेस्ट करवाएं,क्यों कि यह किसी बीमारी की तरफ इशारा करता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-20, 15:45 IST

रात को सोते वक्त खर्राटे क्यों आते हैं? इस सवाल के जवाब में बहुत लोग यह कहेंगे कि जब कोई व्यक्ति बहुत गहरी नींद में होता है तो खर्राटे आते हैं, जो की काफी आज सुविधाजनक स्थिति होती है, बगल वाला व्यक्ति सो नहीं पता है लेकिन आपको बता दे की यह कोई गहरी नींद वाली बात नहीं है बल्कि शरीर की किसी गहरी समस्या का संकेत हो सकता है। यदि आप या आपके करीबी को लगातार जोर-जोर से खर्राटे आते हैं तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए यह स्लीप एपनिया जैसी स्थिति का संकेत हो सकता है जो आपके शरीर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। एक्सपर्ट बताती है कि अगर आप खर्राटे लेते हैं तो आपको दो तरह के टेस्ट जरूर करना चाहिए। चलिए जानते हैं। वो कौन से टेस्ट हैं। इस बारे में Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist, MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi)जानकारी साझा कर रही हैं।

खर्राटे लेते हैं तो जरूर करें ये टेस्ट

snoring-woman-husband-covering-ears_1262-5824

एक्सपर्ट बताती है कि आपको खर्राटे आते हैं तो आपको पल्मनोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए और उनसे आपको ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया की जांच करानी चाहिए। स्लीप एपनिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें सोते वक्त व्यक्ति की सांस रुक जाती है, जिससे शरीर ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से व्यक्ति खर्राटे लेता है। इस टेस्ट के दौरान आपके शरीर के अलग-अलग संकेतों जैसे ब्रेन वेव्स, सांस लेने की दर, ऑक्सीजन स्तर और हार्ट रेट की निगरानी की जाती है।  यह टेस्ट बताता है कि आप स्लीप एपनिया ऐसे पीड़ित है या नहीं, अगर हैं तो इसका इलाज किया जाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

यह भी पढ़ें-ज्यादा शुगर आपके शरीर को क्या नुकसान पहुंचा सकती है

एक्सपर्ट के मुताबिक खर्राटे लेने के जो संभावित कारण है उनमें से एक थायराइड की समस्या भी हो सकती है। अगर आप का थायराइड लेवल बहुत हाई है तो इससे आपके खर्राटे बढ़ सकते हैं। बढ़ा हुआ थायराइड स्लीप एपनिया के लिए जिम्मेदार हो सकता है। थायराइड के कारण मोटापा हो सकता है, खासकर पेट का मोटापा इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है।


यह भी पढ़ें-ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर में खाना स्टोर करने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।