herzindagi
image

HMPV के बीच गुलियन बेरी सिंड्रोम की दस्तक, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

गुलियन बेरी सिंड्रोम में एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है,जिसमें शरीर की इम्यून सिस्टम तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाती है। इसके कारण लकवा जैसे लक्षण पैदा होते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-23, 23:21 IST

एचएमपीवी का खतरा अभी टला भी नहीं था कि एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है। हम बात कर रहे हैं गुलियन बेरी सिंड्रोम के बारे में। महाराष्ट्र के पुणे शहर में इस सिंड्रोम से हड़कंप मचा हुआ है। इसके 22 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए हैं। चलिए, आपको इस आर्टिकल में हम इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हैं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr Kadam Nagpal, Head - Neuroimmunology and Senior Neurologist Salubritas Medcentre ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

क्या है गुलियन बेरी सिंड्रोम?

guillain barre syndrome cause

डॉक्टर के मुताबिक यह एक गंभीर बीमारी है। यह एक न्यूरोलॉजिकल स्थित है, जिसमें आपके शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही नसों को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसा किसी वायरस या इन्फेक्शन की चपेट में आने के बाद होता है। इस सिंड्रोम की चपेट में आने के बाद पेरीफेरल नर्वस सिस्टम डैमेज हो जाती है, जिसकी वजह से हाथों पैरों में कमजोरी आने लगती है। लकवा जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं की यह बीमारी आमतौर पर कैम्पाइलोवैक्टर बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण लूज मोशन होने के बाद होती है। इसके अलावा कोविड भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या होती है निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी और कैसे सिगरेट छोड़ने में करती है मदद?

गुलियन बेरी सिंड्रोम के लक्षण

guillain barre syndrome symptoms

  • मानसपेशियों में कमजोरी
  • झुनझुनी
  • बैलेंस बनाने में कठिनाई
  • सांस लेने में दिक्कत
  • पीठ में दर्द
  • लकवा जैसा महसूस होना

गुलियन बेरी सिंड्रोम का इलाज

गुलियन बेरी सिंड्रोम का इलाज प्लाजमा एक्सचेंज या इंट्रावेनस इम्यूनोग्लोबुलिन के साथ किया जाता है।

यह भी पढ़ें-स्मोकिंग से फेफड़े ही नहीं, किडनी को भी हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Instagram

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।