herzindagi
image

रोज की ये छोटी दिक्कतें हो सकती हैं ब्रेन डिसऑर्डर का संकेत, न करें नजरअंदाज

क्या आपको भी रोज सिरदर्द होता है? हाथ पैर में झनझनाहट महसूस होती है। अचानक कई बार बेहोश हो जाती हैं, तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये कई गंभीर बीमारियों की तरफ इशारा करता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-22, 20:18 IST

हम में से कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसे किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो। कभी सिरदर्द, कभी थकावट, चीजें भूल जाना, हाथ कांपना... यह सब किसी न किसी के साथ लगा ही रहता है। अक्सर हम इन बातों को मामूली समझ कर डाल देते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि यही छोटी-छोटी दिक्कतें कई बार किसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का शुरुआती संकेत हो सकता है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। अगर आप वक्त पर इन संकेतों को पहचान लें तो न सिर्फ इलाज आसान होगा बल्कि ज्यादा सफल इलाज होगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों से रूबरू कर रहे हैं जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। Dr. Swarupa Bansode,Associate Consultant - Neurology, Sarvodaya Hospital, Sector-8, Faridabad इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ये छोटी-छोटी दिक्कतें हो सकती हैं बड़ी बीमारी

बार-बार सर दर्द या माइग्रेन

थकान और नींद की कमी से कई बार सर दर्द होना सामान्य है। लेकिन, अगर सिरदर्द बार-बार हो रहा है, दर्द हर गुजरते दिन बढ़ता जा रहा है और साथ में मतली-उलटी, देखने में दिक्कत, कमजोरी या उलझन हो रही है, तो यह सिर्फ माइग्रेन नहीं है बल्कि ब्रेन में किसी और समस्या जैसे ट्यूमर, ब्लड वेसल्स का दबना  या न्यूरोलॉजिकल इन्फ्लेमेशन का संकेत हो सकता है।

mn (6)

बातें भूलना

हम लोगों पर प्रेशर इतना है, की चीजें भूल ही जाते हैं। लेकिन अगर आप हाल की ही बातें बार-बार भूलने लगे हैं। परिचित जगहों और चेहरों को पहचान नहीं पा रहे हैं। आपने थोड़ी देर पहले क्या बोला है, वह शब्द भूल जा रहे हैं, तो यह अल्जाइमर या डिमेंशिया जैसी बीमारियों की तरफ इशारा कर सकता है।

झनझनाहट

ज्यादा देर बैठने से पैरों में झनझनाहट होती है। लेकिन अगर इसका एपिसोड बन गया है, अचानक से शरीर के एक तरफ में झनझनाहट, सुन्न महसूस होना, हाथ या पैर हिलाने में दिक्कत हो रही है, तो यह स्ट्रोक मल्टीप्ल स्क्लेरोसिस या न्यूरोपैथी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

बैलेंस बनाने में दिक्कत

चलने में लड़खड़ाते हैं?  बार-बार गिरते हैं?  या बटन लगाने में, कh उठाने में मुश्किल हो रही है, तो यह सेरेब्रल डिसऑर्डर मल्टीप्ल स्क्लेरोसिस या स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।

यह भी पढ़ें-Hyperglycemia Causes: खून में शुगर बढ़ने के कारण और कैसे करें बचाव? एक्‍सपर्ट से जानें

neurological problem


बिना किसी कारण के दौरे पड़ते हैं?  बेहोशी आती है?  शरीर झटका खाने लगता है?  तो यह एपिलेप्सी ब्रेन ट्यूमर संक्रमण या सिर पर चोट के कारण हो सकता है। आपको भले ही यह एक बार हुआ हो, लेकिन इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए

यह भी पढ़ें-30 की उम्र में 60 जैसा हो रहा है घुटनों में दर्द? युवा पीढ़ी में क्यों बढ़ रहा है जोड़ों की बीमारी का खतरा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:shutterstocks

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।