herzindagi
image

बीपी चेक करवाते वक्त इस तरह से रखें हाथ, सही आएगी रीडिंग

एक्सपर्ट के मुताबिक बीपी रीडिंग के वक्त हाथ को दिल के स्तर पर रखना जरूरी है। अगर हाथ बहुत नीचे होगा तो रीडिंग ज्यादा ऊंची जा सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-29, 19:35 IST

आजकल ब्लड प्रेशर की समस्या बहुत ही आम हो गई है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को अक्सर टाइम टू टाइम बीपी नापने की सलाह दी जाती है ताकि उस हिसाब से दवा चलाई जाए।। बीपी की रीडिंग सही आए इसके लिए हाथ का पोजीशन सही होना बेहद जरूरी है। अगर हाथ की स्थिति सही नहीं होगी तो ब्लड प्रेशर की रीडिंग गलत हो सकती है और इसके कारण आपका इलाज भी गलत हो सकता है, इसलिए जरूरी है की बीपी मापते समय हाथ की स्थिति सही हो, हेल्थ एक्सपर्ट से जानेंगे की सही माप के लिए हाथ की स्थिति कैसी होनी चाहिए। इस बारे में Dr. Shrey Kumar Srivastav, senior consultant Sharda Hospital ने जानकारी साझा की है।

बीपी चेक करवाते वक्त इस तरह से रखें हाथ

correct arm position for right bp

एक्सपर्ट बताते हैं कि हाथ को दिल के स्तर पर रखना जरूरी है। अगर हाथ बहुत नीचे होगा तो रीडिंग ज्यादा ऊंची जा सकती है। वहीं हाथ अगर ऊपर होगा तो रीडिंग्स काम आ सकती है। सामान्य तौर पर हाथ को एक टेबल पर या आम रेस्ट पर आराम से रखें, जो छाती के लेवल पर हो।

हाथ को पूरी तरह से सहारा मिलना चाहिए। आप चाहें तो उसे फ्लैट सतह पर रखें या हेल्थ केयर प्रोवाइडर से सहारा लें। अगर हाथ को सहारा नहीं मिलेगा तो मांसपेशियों में तनाव हो सकता है जिससे बीपी रीडिंग बढ़ सकती है।  हाथ को पूरी तरह से रिलैक्स रखें ताकि मांसपेशियों में खिंचाव ना हो।

हाथ की हथेली ऊपर की ओर होनी चाहिए और कोहनी थोड़ी मुड़ी होनी चाहिए। यह स्थिति ब्राचियल आर्टरी यानी कि बाहरी रक्त वाहिका को कफ के साथ सही तरीके से संरक्षित करने में मदद करती है।

कफ को ऊपरी बांह पर कोहनी के मोड़ से लगभग एक इंच ऊपर रखें।  कफ को ना तो ज्यादा ढीली रखें और ना ही कस कर बांधे। ऐसे बांधें जैसे उसमें दो उंगलियां आसानी से फिट हो सके।

woman-measuring-blood-pressure-by-herself-home-with-manual-device-self-care-medical-concept_106885-1781

यह भी पढ़ें-शरीर दे रहा है ये संकेत, तो समझ जाए गठिया दे चुका है दस्तक

आरामदायक कुर्सी पर बैठे, पैर जमीन पर फ्लैट और पीठ को सहारा दें। पैरों को क्रॉस करने से बचें,क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। बीपी नापने से पहले कुछ मिनट के लिए आराम करें और गहरी सांस ले।

बीपी मापने के दौरान शांत माहौल बनाए रखें, ज्यादा हल्ला गुल्ला ना करें, क्योंकि इससे रीडिंग प्रभावित हो सकती है। इन कदमों को सही तरीके से अपने से बीपी के माप में सटीकता बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में बढ़ जाता है कोल्ड डायरिया का खतरा, जानें क्या होती है यह बीमारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।