herzindagi
breastfeeding benefits Main

Breastfeeding benefits: मां का दूध है अमृत, शिशु का दिमाग होता है तेज, जानें कैसे

शिशु के लिए मां का दूध अमृत है। इसे पीने से बच्‍चे का दिमाग तेज होता है। आइए इस बारे में विस्‍तार से जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-20, 19:22 IST

शिशु के लिए अमृत है मां का दूध
यह बात शायद हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है कि मां का दूध बच्‍चों के लिए अमृत होता है। यह शिशु को पोषण देता है और उसके संपूर्ण विकास के लिए जरूरी होता है। नवजात बच्चे में रोगों से लड़ने की इम्‍यूनिटी नहीं होती है। मां के दूध से बच्चे को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। मां का दूध बच्चे को विभिन्न प्रकार के बीमारियोँ से लड़ने में सक्षम बनता है। मां के दूध में बैक्‍टीरिया को नाश करने वाले तत्त्व होते हैं जो बच्चे को होने वाले बीमारियोँ से सुरक्षित रखते हैं। दूसरे शब्‍दों में आप कह सकती हैं कि मां का दूध बच्चे के लिए जीवन रक्षक है। इससे न केवल शिशु को बल्‍कि प्रेग्‍नेंसी के बाद होने वाली तकलीफों से नई माताओं को भी फायदा पहुंचता है। 

जी हां ब्रेस्‍टफीडिंग बच्‍चे के साथ-साथ मां की हेल्‍थ के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इसलिए जन्‍म से 6 महीने तक हर मां को अपने बच्‍चे को ब्रेस्‍टफीडिंग करवाना चाहिए। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में इसके चमत्कारी फायदों का खुलासा हुआ है। अमेरिका में हुई इस रिसर्च में पता चला है कि मां का दूध पीने से शिशु का दिमाग बहुत तेज होता है। आइए इस रिसर्च के बारे में विस्‍तार से जानें। 

इसे जरूर पढ़ें: शिशु के लिए अमृत है ब्रेस्‍टफीडिंग और मां के लिए?

breastfeeding benefits inside

क्‍या कहती हैं रिसर्च? 

अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुई रिसर्च के अनुसार, मां का दूध बच्‍चों के ब्रेन विकास के लिए बहुत मददगार होता है। न केवल बच्चों के दिमाग के विकास में हेेेेल्‍प  होती है, बल्कि इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट ओलिगोसैकाराइड2 एफएल संज्ञानात्मक (ज्ञान संबंधी) ग्रोथ में भी हेल्‍प करता है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने 50 मांओं और उनके बच्चों पर रिसर्च की। शोधकर्ताओं ने मां के दूध में मौजूद तत्वों और एक से 6 महीने के बच्चों को दूध पिलाने की आवृत्ति का विश्लेषण किया। जब इन बच्चों की उम्र 24 महीने हो गई तो बेले-3 स्केल की हेल्‍प से बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को मापा गया। यह एक ऐसा टेस्‍ट है जिससे बच्चे के दिमागी विकास के बारे में पता लगाया जाता है।

 

ब्रेन विकास के लिए कैसे जरूरी है? 

शोधकर्ता लार्स बोड के अनुसार, ''मां के दूध के कई नमूनों में उन्होंने ओलिगोसैकाराइड2 एफएल की मात्रा की पहचान की। यह तकनीक हमें दूध में मौजूद तत्वों में अंतर करने की क्षमता देती है। इससे बच्चे के संज्ञानात्मक विकास के बारे में कई जानकारियां मिलती हैं।'' 

breastfeeding benefits sharp brain inside

रिसर्च मैगजीन प्लस वन में प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया कि ''मां के दूध में पहले के एक महीने में मौजूद ओलिगोसैकाराइड2 एफएल की मात्रा का संबंध दो साल के उम्र के बच्चों के संज्ञानात्मक विकास से था। इससे पता चलता है कि जन्म के बाद शुरुआती महीने में मां के दूध का सेवन करने से बच्चों का संज्ञानात्मक विकास अच्छा होता है।''  

शुरुआती 2 साल में बेहतर संज्ञानात्मक विकास होने से बच्चों के जीवन पर लंबा प्रभाव पड़ता है। वे स्कूल और विभिन्न कार्यों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह रिसर्च शिशु के लिए मां के दूध केे जरूरी होने पर बल देती है। कुछ महिलाएं अपना फिगर मेंटेन करने के लिए अपने शिशु को दूध पिलाना पसंद नहीं करती, लेकिन डॉक्टर इसे जरूरी बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी इन 5 बातों के बारे में जानना हर मां के लिए है बेहद जरूरी

 

जी हां मां के दूध में ऐसे कई फायदे हैं, जो किसी भी फॉर्मूले से बने बाजारी दूध में नहीं मिल सकते है। मां के दूध से न सिर्फ बच्चे का विकास अच्छी तरह से होता है बल्कि यह उन्हें कई बीमारियों से भी बचाता है। इसलिए शिशु को ब्रेस्‍टफीडिंग करवाना बहुत जरूरी होता है। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके है कि ब्रेस्‍टफीडिंग बच्‍चे के साथ-साथ मां के लिए भी अच्‍छा होता है। ब्रेस्‍टफीडिंग कराने से मां को गर्भावस्था के बाद होने वाली शिकायतों से मुक्ति मिल जाती है। इससे तनाव कम होता है और प्रसव के बाद होने वाले ब्‍लीडिंग पर कंट्रोल पाया जा सकता है। खून की कमी से होने वाले रोग एनिमिया का खतरा कम होता है। इसके अलावा प्रेग्‍नेंसी में बढ़ा हुआ वजन भी तेजी से कम होता है। 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।