Air Pollution के चलते देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई दोनों में air quality बहुत खराब हो गई है। दिल्ली में air quality इंडेक्स 326 है, जबकि मुंबई में यह 204 है। एयर पलूशन के चलते हेल्थ और productivity पर लगातार बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा श्वसन तंत्र पर भी air pollution के साथ खतरा बढ़ता जा रहा है। एयर पलूशन के कारण नॉर्मल लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी परेशान हो रहे हैं। मुंबई में वायु प्रदूषण और धुंध को लेकर ट्विटर पर कई हस्तियों ने ट्वीट किया।
ट्वीट करते हुए अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने लिखा, ''सांस लेने में परेशान हो रही है...लग रहा है हम पाउडर खा रहे हैं।''
Anyone else seeing the haze over Mumbai?Past few days I have been having trouble breathing,feels like we’re eating/inhaling talcum powder
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 1, 2017
वही सोनम कपूर ने लिखा, कुछ समय से सांस लेने में परेशानी हो रही है, मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया है। यह बहुत डरावना है।''
Have never had breathing issues in my life. But have been wheezing and developed bronchitis. It’s so scary https://t.co/PpxehtuUYX
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) November 1, 2017
सोफी चौधरी ने सोनाम कपूर के ट्वीट पर retweet करते हुए लिखा, Pollution के कारण सांस लेने की प्रॉब्लम और आंखों में इंफेक्शन हो रहा है! लेकिन हम जो बोते हैं वहीं काटते हैं .. और हम कुछ भी बो सकें इसके लिए बहुत देर हो जाएंगी!
Breathing problems & eye infection thanks to the pollution😷 It’s insane! But we reap what we sow..& soon it’ll be too late to sow anything!💔 https://t.co/sNl6vCisD0
— Sophie Choudry (@Sophie_Choudry) November 1, 2017
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ''इस स्मोग के चलते पार्क में 6 बजे वॉक करने पर भी मैं स्मोग में डीजल की गंध आती हैं।''
That’s smog. I walk in the park and around 6 AM I can smell diesel in the smog. Our generations biggest handicap.
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) November 1, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों