अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान के कारण कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या आजकल आम होती जा रही है। वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में बैड कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी हो जाता है और इसीलिए हम यह आर्टिकल अपने रीर्डस के लिए लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स (5 drinks to reduce bad cholesterol) के बारे में बताने जा रहे हैं जो बैड कोलेस्ट्रॉल को नेचुरली तरीके से कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- High Cholesterol : कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करने का रामबाण उपाय, अपनी डायट में करें इन सुपरफूड्स को शामिल
गौरतलब है कि कोलेस्ट्रॉल ह्यमन बॉडी में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं... इनमें पहला गुड कोलेस्ट्रॉल कहलाता है जिसे हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (HDL) के नाम से जानते हैं और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल कहलाता है जिसे मेडिकल दुनिया में लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (LDL) के रूप में जानते हैं। यही बैड कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है और ऐसे में शरीर में जमा इस बैड कोलेस्ट्रॉल को निकालना जरूरी हो जाता है।
दरअसल, बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह गलत खानपान बनती है। जैसे कि जब आप जंक और ऑयली फूड का सेवन अधिक करते हैं तो इससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए इससे निजात पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने खान-पान को संतुलित करने की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में आपको अधिक से अधिक उन चीजों का सेवन करना चाहिए जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के उत्पादन पर नियंत्रण दिला सके और साथ ही शरीर में पहले से जमा कोलेस्ट्रॉल को पिघला कर निकाल सके। यहां हम आपको कुछ ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy Drinks) के बारे में बता रहे हैं जो शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मददगार हो सकते हैं।
संतरा, नींबू और अंगूर जैसे खट्टे फलों का जूस बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार होता है। दरअसल, खट्टे फलों के जूस (Citrus Juices) में मौजूद विटामिन सी कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके अलावा ऐसे जूस में पेक्टिन और लिमोनॉइड नामक कंपाउंड पाए जाते हैं जो बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में सहायक होते हैं।
बैड कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित लोगों को ओटमील का सेवन जरूर करना चाहिए। दरअसल ओटमील में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है और ऐसे में इसका सेवन शरीर से कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मददगार होता है। इसलिए अगर आप कोलेस्ट्रॉल को नेचुरली कम करना चाहते हैं आपको ओट्स का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप अपने पसंदीदा फलों के साथ ओट्स की स्मूदी तैयार कर सकते हैं।
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी, कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक होती है। इसलिए अगर आप बैड कोलेस्ट्रॉल से निजात चाहते हैं तो आपको ग्रीन टी जरूर पीनी चाहिए। खासकर सुबह के वक्त खाली पेट ग्रीन टी का सेवन कोलेस्ट्रॉल के रोगियों के लिए काफी लाभकारी होता है।
बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए गुड़हल की चाय भी काफी फायदेमंद होती है। दरअसल, गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को आसानी खत्म कर देते हैं। इसलिए गुड़हल की हर्बल चाय बैड कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण पाने में मददगार होती है।
कोलेस्ट्रॉल के रोगियों के लिए अलसी भी काफी लाभकारी होती है। असल में अलसी हाई फाइबर से भरपूर होती है जो पाचन को आसान बनाने के साथ ही शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल से खत्म करती है। इसलिए अगर बैड कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा चाहते हैं तो आप अलसी की स्मूदी बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
बता दें कि कोलेस्ट्रॉल गलत खानपान के साथ ही शारीरिक गतिविधियों में कमी की वजह से भी बढ़ता है। इसलिए आप अगर बैड कोलेस्ट्रॉल से प्राकृतिक तरीके से छुटकारा चाहते हैं तो आपको अपनी फिजिकल एक्टिविटी को भी बढ़ाना होगा। इसलिए आपको नियमित रूप से योग या एक्सरसाइज करनी चाहिए। वहीं अगर आपकी समस्या काफी बढ़ चुकी है तो ऐसी स्थिति में आपको आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सेहत के साथ खूबसूरती का भी खजाना हैं ये 10 हेल्दी ड्रिंक्स
उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जानकारी से भरपूर लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।