इन 5 कारणों से हो सकता है सीने में दर्द, न करें नजरअंदाज

सीने में दर्द को आमतौर पर हृदय से संबंधी समस्या माना जाता है, पर असल में इसके लिए और भी दूसरी समस्याएं जिम्मेदार हो सकती हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 
 causes of chest pain

सीने में दर्द का उभरना अपने आप में बेहद खतरनाक है और इसके कारण डरना भी स्वाभाविक है, पर इसे सिर्फ हृदय रोगों से जोड़कर देखना गलत है। असल में सीने में दर्द सिर्फ हृदय संबंधी समस्याओं के कारण उत्पन्न नहीं होता है, बल्कि इसके लिए कई सारी दूसरी शारीरिक और मानसिक समस्याएं भी जिम्मेदार हो सकती हैं। यहां हम आपको ऐसी ही 5 समस्याओं के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि सीने में दर्द की वजह हो सकती हैं।

बता दें कि इस बारे में हमने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ. सतीश कुमार से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। डॉ. सतीश कुमार बताते हैं कि सीने में दर्द, हृदय से संबंधित रोगों के अलावा पाचन और श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण भी हो सकता है। असल में सीने में हृदय के अलावा पाचन और श्वसन प्रणाली से जुड़े अंग भी स्थित होते हैं, ऐसे में इन सभी अंगों के कार्यप्रणाली में आई दिक्कत सीने के दर्द की वजह बन सकती है। तो चलिए इन समस्याओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एसिड रिफ्लक्स

एसिड रिफ्लक्स पाचन से जुड़ी समस्या है, जिसमें पेट के अंदर बना एसिड आपके ग्रासनली में प्रवाहित होने लगता है। ऐसे में इस एसिड के उल्टे प्रवाह के कारण सीने में दर्द महसूस होता है। बता दें कि एसिड रिफ्लक्स की दिक्कत गलत खान-पान के साथ ही गलत तरीके से सोने से भी उत्पन्न हो सकती है। इसके कारण रात में सीने में दर्द और उल्टी की समस्या पेश आती है।

Acid reflux can cause chest pain

एसिड रिफ्लक्स से निजात के लिए एंटासिड दवाओं का सेवन किया जाता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप उन खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करें जोकि नेचुरल एंटासिड का काम करते हैं। जैसे कि अदरक, पपीता, हल्दी दही और कैमोमाइल टी।

आंतों का अल्सर

आंतों का अल्सर भी पाचन तंत्र से जुड़ी एक घातक समस्या है, जिसके लक्षण स्वरूप सीने में दर्द की समस्या पेश आती है। इसमें पेट में बने एसिड के कारण आंत की आंतरिक परतें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे आंत में घाव बन जाता है। ऐसी स्थिति में सीने में तेज या कम दर्द महसूस हो सकता है। बात करें इसके इलाज की तो एंटीबायोटिक दवाओं और प्रोटॉन पंप अवरोधक दवाओं के जरिए आंतों के अल्सर के लक्षणों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है। ये दवाएं उन कोशिकाओं को अवरुद्ध करती हैं जिनसे पेट में एसिड पैदा होता है।

श्वसन संबंधी समस्या

फेफड़ों की धमनियों में उच्च रक्तचाप के कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, जिससे सीने में दर्द उभर सकता है। वहीं फेफड़ों में ब्लॉकेज यानी फेफड़ों की धमनियों के मार्ग अवरोधित होने पर भी सीने में दर्द उभरता है। इसके साथ ही अस्थमा की गंभीर स्थिति में भी सीने में दर्द हो सकता है। दरअसल, ऐसी स्थिति में श्वसन नली में सूजन और जकड़न के कारण सीने में दर्द महसूस होता है।

causes of chest pain related to Pulmonary

इसलिए अगर आपको सीने में दर्द के साथ ही सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है, तो इसके लिए तुरंत किसी पल्मोनोलॉजिस्ट यानी श्वसन रोग विशेषज्ञ को जरूर दिखाएं। फेफड़े की जांच के आधार पर डॉक्टर आपको उचित उपचार की सलाह देंगे।

पित्ताशय संबंधी समस्या

कोलेसीस्टाइटिस यानी पित्ताशय की पथरी और पित्ताशय की सूजन की समस्या में भी सीने में दर्द उभर सकता है। असल में पित्ताशय में उपजी समस्या का असर पेट के ऊपरी हिस्से तक पहुंचाता है, जिसके कारण व्यक्ति को सीने में दर्द महसूस हो सकता है। इसलिए इस दर्द को हृदय संबंधी रोग समझने की गलती न करें।

मानसिक समस्या

तनाव और एंजाइटी जैसी मानसिक समस्याएं भी सीने में दर्द के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। असल में जब आप तनाव में होते हैं तो ऐसी स्थिति में रक्तचाप बढ़ जाता है, जिससे हृदय गति असंयमित होती है। इसके कारण सीने में भारीपन और दर्द महसूस हो सकता है। इसलिए अगर आपको सीने में दर्द के साथ घबराहट और तनाव महसूस हो रहा है तो इसके लिए तुरंत मनोचिकित्सक से संपर्क करें। मनोचिकित्सक काउंसलिंग के जरिए आपकी समस्या की वजह समझकर उसके लिए उचित समाधान बताएंगे।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें- क्या रात के वक्त आपको भी होती है सीने में जलन, इन टिप्स से पाएं राहत

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP