गर्मियों का मौसम आते ही हम अपनी सेहत को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हो जाते हैं। हर कोई इस फिराक में रहता है कि,कैसे गर्मी से बचा जाए? कैसे शरीर में पानी की कमी ना हो? कैसे पेट ठीक किया जाए? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गर्मियों का असर हमारे दिमाग पर भी पड़ सकता है। तेज गर्मी के कारण न्यूरोलॉजिकल फंक्शन प्रभावित हो सकती है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में अपने दिमाग को शांत स्वस्थ और सक्रिय रख सकते हैं। इस लेख में हम आपको हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका सहरावत की बताए महत्वपूर्ण सुझाव के बारे में बता रहे हैं, जो आपके न्यूरोलॉजिकल हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है।
गर्मियों में इन टिप्स को अपना कर रखें दिमाग का ख्याल
View this post on Instagram
एक्सपर्ट बताती हैं कि वह हर किसी को दिमाग की सेहत के लिए सही डाइट लेने की सलाह देती हैं। गर्मियों में हल्का और पचने वाला भोजन करना जरूरी है। अपने आहार में ताजे फल, हरी सब्जियां, दही, ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए। यह न सिर्फ आपके शरीर को ठंडा रखेंगे बल्कि मस्तिष्क के कार्य को भी बेहतर बनाएंगे। दिमाग की बेहतरी के लिए तेल वाली चीजों से दूरी रखें, क्योंकि यह आपको स्वस्थ महसूस कर सकते हैं। इससे आपकी मानसिक स्पष्टता में कमी आ सकती है।
दूसरा सुझाव यह है कि गर्मियों के दिन में एक्सरसाइज जरूर करें। सुबह के समय और शाम के समय हल्की एक्सरसाइज, योगा या पैदल चलना आपके मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जिससे मूड बेहतर होता है। नियमित व्यायाम करने से एंडोर्फिन रिलीज होता है, जिसे फील गुड हार्मोन के रूप में जाना जाता है।
यह भी पढ़ें-तपती गर्मी में कहीं खराब न हो जाए आपका पेट,इन टिप्स से रखें ख्याल
तीसरा सुझाव यह है कि गर्मियों में अक्सर रातें छोटी होती है और दिन लंबी, जिससे हमारी नींद का जो चक्र है, वह प्रभावित होता है। ऐसे में आपको सुनिश्चित करना है कि आप 7 से 8 घंटे की नींद जरूर ले रहे हैं । सही समय पर सोना और उठाना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप रात के 2:00 बजे सो रहे हैं, तो दिन के 12:00 उठ रहे हैं। अच्छी नींद आपके मस्तिष्क को दिन भर की थकान को दूर कर आपको रिचार्ज करने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें-आयरन से लेकर बायोटिन तक, महिलाओं की सेहत के लिए जरूरी हैं ये 5 सप्लीमेंट्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों