अमेरिका की इस लड़की को है अजीबोगरीब बीमारी, पानी पीते ही होती है यह परेशानी

कहावत है ‘जल ही जीवन होता है’। लेकिन अमेरिका की इस लड़की के लिए पानी मुसीबत बन गया है, जानें इस बीमारी के बारे में।

water disease

पानी का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इंसानी शरीर में भी 70 प्रतिशत पानी पाया जाता है, यही वजह है कि इसकी उपमा जीवन से दी जाती है। अगर पानी हमारे जीवन से लुप्त हो जाए, तो जीवन भी संभव नहीं होगा। पानी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी चीजों में से एक है, ऐसे में इसे अमृत कहना गलत नहीं होगा। लेकिन वरदान के रूप में नजर आने वाला पानी अगर आपके लिए जहर बन जाए तो, जी हां अमेरिका में रहने वाली Abigail Beck के लिए पानी सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Abigail Beck की इस बीमारी के बारे में बताएंगे, जिसे रेयर बीमारियों में गिना जाता है-

कौन है Abigail Beck-

rare water aquagenic disease

डेली मेल की खबर के अनुसार, एबीगैल बेक(Abigail Beck) अमेरिका के एरिजोना शहर की रहने वाली हैं। इनकी उम्र अभी 15 साल है, और वो इस वक्त एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया (Aquagenic Urticaria) से जूझ रही हैं। बता दें कि इस बीमारी में व्यक्ति को पानी से एलर्जी हो जाती है, जिस कारण पानी के इस्तेमाल करने से ही पूरा शरीर बुरी तरह से जलने लगता है। एबीगैल को कुछ ही समय पहले अपनी इस बीमारी का पता चला है, लेकिन इसके लक्षण 2 साल पहले ही समझ आने लगे थे। रिसर्च के अनुसार यह बीमारी काफी रेयर है, यह 20 करोड़ लोगों में से 1 व्यक्ति को हो सकती हैं।

नहाने से होती है यह परेशानी-

Water Allergy

kennedy news से बातचीत में Abigail Beck ने बताया कि अगर वो बारिश में भीगती है या नहाती हैं। तो उन्हें ऐसा लगता है, जैसे उनकी स्किन पर किसी ने एसिड डाल दिया हो। नहाने के बाद उनकी स्किन का हाल बेहाल हो जाता है, इस कारण वो दो दिन में एक बार ही नहा पाती हैं। उन्हें पानी से इतनी ज्यादा तकलीफ होती है, कि उनकी स्किन रेड हो जाती है। बेक बताती हैं कि नहाने के बाद उन्हें अपनी स्किन को तुरंत सुखाना होता है, वरना उनकी तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

1 साल से नहीं पी सकी हैं पानी-

हम पानी के बिना 1 दिन भी जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। लेकिन Abigail Beck की मानें तो उन्होंने 1 साल पानी का 1 ग्लास नहीं पिया है। पानी पीते ही उनका सीना जलने लगता है, उल्टियां होने लगती हैं। Abigail Beck को इस बात का बहुत डर लगता है कि उनकी एलर्जी किसी दिन हद से ज्यादा न बढ़ जाए और उन्हें ठीक होने के लिए क्या करना होगा। बता दें कि इस बीमारी के चलते Abigail Beck पानी के बजाए वो अनार का जूस और एनर्जी ड्रिंक पीती हैं, साथ ही डॉक्टर्स भी उन्हें रिहाइड्रेशन टैबलट भी देते हैं, जिससे उनके शरीर में हाइड्रेशन की कमी न हो।

इसे भी पढ़ें- सुस्त जीवनशैली से हो सकती हैं यह 7 हेल्थ प्रॉब्लम्स

रो भी नहीं सकती हैं Abigail Beck-

हम परेशान या निराश होते हैं तो रो लेते हैं। लेकिन Abigail Beck अपनी इस परेशानी पर रो भी नहीं सकती हैं, आंसू के कारण उन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ होती है। उनका पूरा चेहरा जलने लगता है, और चेहरे पर भी बुरी तरह से लाल निशान पड़ जाते हैं।

महिलाओं को अधिक प्रभावित करती है ऐसी बीमारी-

Allergic To Water

स्किन प्रॉब्लम से जुड़ी रिसर्च की मानें तो महिलाएं ऐसी बीमारी से अधिक प्रभावित होती हैं। इस बीमारी के लक्षण ज्यादातर प्यूबर्टी उम्र से ही शुरू हो जाते हैं। कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें पानी या पसीने से खुजली होती है और वो बीमारी के ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं।जिस कारण उन्हें भुगतना पड़ जाता है।

इसे भी पढें-क्‍या सेहतमंद होने का सही मापदंड है बीएमआई, जानें

पिता माइकल बेक करते हैं बेटी की सराहना-

Girl Suffering From Aquagenic Urticaria

Abigail Beck के पिता Michael Beck ने अपनी बेटी की हिम्मत को सराहते हुए कहा कि ‘वो खुद को बहुत अच्छी तरह से संभालती है। मुझे उसका दर्द झेलना देखा नहीं जाता, मैं चाहता हूं कि उसकी सारी तकलीफ मुझे मिल जाए, कई बार में खुद को असहाय महसूस करता हूं. हालांकि मुझे यह नहीं लगता कि एलर्जी की वजह से मेरी बेटी की जान सकती है। लेकिन अपनी बेटी को ठीक करने के लिए हम बेहतर इलाज की तलाश में हैं, जो हाइड्रेट रखने में हेल्पफुल होता हैं।

तो ये थी बीमारी से लड़ रही Abigail Beck की कहानी, जो कि इस बीमारी से जल्द से जल्द ठीक होना चाहती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-kennedy news

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP