herzindagi
Natural remedies for acne and dark spots through yoga

चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बना सकते हैं ये दो आसन

दाग धब्बे के कारण चेहरा खराब हो गया है। ग्लो भी गायब हो गया है तो आप इन योगसान की मदद से चेहरे पर रेडिएंट ग्लो पा सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-28, 09:00 IST

गलत खानपान का असर ना सिर्फ हेल्थ पर पड़ता है बल्कि इससे खूबसूरती भी दब जाती है। अनइवन टोन, डार्क स्पॉट, वक्त से पहले झुर्रियां, स्किन में रूखापन होना आजकल आम हो चुका है। स्किन केयर करने के बावजूद स्किन पर ग्लो नहीं आता है। ऐसे में आप भी चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बनाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के बताएं इन योगासन को जरूर ट्राई करें। इस बारे में योगा एक्सपर्ट नुपूर रोहतगी जानकारी दे रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

हालासन

halasana pose

हलासन स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इस आसन को करने से अनइवन टोन इवन होती है। दरअसल इस आसन को करने से ब्लड का फ्लो सिर और चेहरे की तरफ ज्यादा होता है जिससे स्किन को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है और स्किन से जुड़ी परेशानी ठीक होती है।

हलासन कैसे करें

  • सबसे पहले एक शांत जगह पर मैट बिछा कर पीठ के बल लेट जाएं।
  • अब बाजुओं को सीधा पीठ के बगल में जमीन पर टिका लें।
  • सांस अंदर लेते हुए दोनों टांगों को उठा कर 90 डिग्री का कोण बनाएं।
  • अब कोहनियों को जमीन पर टिकाए हुए ही हाथों से पीठ को सहारा दें। (एनीमिया में कौन सा आसन करें)
  • अपना संतुलन पक्का कर लें।
  • सीधे टांगों को सिर की तरफ झुकाएं और पैरों को सिर के पीछे ले जाएं।
  • पैरों के अंगूठे से जमीन को छुएं।
  • हाथों को कमर से हटाकर जमीन पर सीधा रख लें।
  • कमर जमीन के समानांतर रहेगी।
  • इस स्थिति में सांसों पर ध्यान केंद्रित करें।
  • इस मुद्रा में कुछ देर रहें फिर सांस छोड़ते हुए टांगों पर वापस जमीन पर ले आएं।

सर्वांगासन

sarvangasana pose

सर्वांगासन को चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाला आसन कहा जाता है। इस मुद्रा में भी रक्त का संचार ठीक तरीके से चेहरे की तरफ होता है। जिससे चेहरे पर रेडिएंट ग्लो आता है। बालों को भी फायदा मिलता है। इससे सभी अंग को फायदा पहुंचता है।

यह भी पढ़ें-इन वजहों से मेडिटेशन का पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं लोग, अभ्यास के दौरान जरूर रखें इनका ध्यान

सर्वांगासन कैसे करें?

  • इस आसन को करने के लिए शांत वातावरण में मैट बिछा कर कमर के बल सीधे लेट जाएं।
  • हाथों को सीधा पीठ के बगल में जमीन से टिका लें।
  • सांस अंदर लेते हुए दोनों टांगों को उठाकर अर्ध हलासन में आएं।
  • कोहनियों को जमीन पर टिकाएं और हाथों से पीठ को सहारा दें।
  • इस मुद्रा में सांस लेते रहें।
  • अब धड़ और टांगों को उठाकर बिलकुल सीधा कर लें।
  • अपनी क्षमता के मुताबिक 30 से 60 सेकेंड तक ऐसे ही रहें।
  • धीर धीरे नीचे आएं और सांस लें।

यह भी पढ़ें-वीगन डाइट या कीटो डाइट, दोनों में से क्या है बेहतर

 अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।