सर्दियों में गर्म पेय और कंबल की गर्माहट के साथ वक्त बिताने का मजा अलग ही होता है। लेकिन सर्द सुबह की वजह से हमारे लिए जल्दी उठना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। नियमित रूप से एक्सरसाइज करने वाले ठंड के दिनों में जल्दी उठने के संघर्ष को समझते है। खुद को आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन जरूरी है।
योग एक आदर्श एक्टिविटी है क्योंकि यह हमारे समग्र कल्याण को बढ़ाता है। अपनी योग मैट पर 20 मिनट यह कहते हुए बिताएं कि 'आलसीपन को अलविदा।' कई अलग-अलग योग तकनीकें हैं जिनमें आसन, श्वास अभ्यास, मुद्रा आदि शामिल हैं। इन योगासन के बारे में योगा मास्टर, फिलांथ्रोपिस्ट, धार्मिक गुरू और लाइफस्टाइल कोच हिमालयन सिद्ध अक्षर जी बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:कई समस्याओं का रामबाण इलाज है ये योग
इसे जरूर पढ़ें:योग से बढ़ती उम्र में भी जवां दिख सकती हैं आप
योगाभ्यास हमेशा पूर्ण वार्म-अप के साथ शुरू करना चाहिए जिसे सूक्ष्म व्यायाम के नाम से जाना जाता है। यह शरीर और मानस को तैयार करके चोटों को रोकेगा। इन आसनों के अलावा पादहस्तासन, अधोमुखी स्वानासन, त्रिक ताड़ासन, हस्त उठासन, समकोणासन, दंडासन आदि भी कर सकते हैं।
अगर आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।