कोरोना वायरस इन्फेक्शन से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर के अंदर ही बिता रहे हैं। इसके चलते उनका लाइफस्टाइल काफी बदल गया है और इस बदलाव के कारण कई महिलाएं मोटापे का सामना कर रही हैं। खासतौर पर लंबे समय तक बैठे रहने के कारण पेट और हिप्स की चर्बी से ज्यादातर महिलाएं परेशान हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ योगासन लेकर आए हैं जिसे आप घर में आसानी से करके इससे छुटकारा पा सकती हैं। अगर आपकी भी पेट और हिप्स की चर्बी बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो यह योगासन आप भी रोजाना करें।
पेट के साथ हिप्स की चर्बी कम करने के लिए हमें कौन से योगासन करने चाहिए? इस बारे में जानने के लिए हमने योग गुरू नेहा जी से बात की। योग गुरु नेहा, द योग गुरु तथा वुमेन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन (ट्रस्ट) की संस्थापक हैं और प्रेग्नेंसी के लिए योग पर काफी किताबें लिख चुकी हैं। उन्होंने हमें चर्बी कम करने वाले कुछ योगासन के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि यह कैसे काम करते हैं।
नेहा जी का कहना है कि ''पेट की चर्बी के साथ हिप्स को कम करने के लिए हमें द्वि चक्रीय आसन, उत्तानपादासन और नौकासन करना चाहिए। ये 3 योगासन हमें इसलिए करने चाहिए क्योंकि यह हिप्स और पेट के एरिया को टारगेट करते हैं। इसके अलावा इसे करने से इन अंगों में ब्लड की सप्लाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही गर्मी लेवल बढ़ने से एडिपोज (हमारे शरीर में ब्राउन एडिपोज टिशू होता है जिसे ब्राउन फैट के नाम से जाना जाता है। यह फैट शरीर में गर्मी को बढ़ाता है जिससे फैट आसानी से बर्न होता है। इसके अलावा ब्राउन फैट कैलोरी और फैट को तेजी से एनर्जी में बदलता है जो बॉडी मास इंडेक्स को कम करता है।) टिशूज आसानी से बर्न हो जाते हैं जिससे चर्बी आसानी से जलने लगती है।''
मोटापा कम करने के लिए यह सबसे अच्छे आसनों में से एक है। नियमित रूप से 5 से 10 मिनट तक इसे रोजाना करने से पेट और हिप्स का फैट कम होता है। इसके अलावा यह आपकी थाइज के फैट को भी कम करता है और पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए रामबाण है।
इसे जरूर पढ़ें:बैली फैट को '1 महीने' में कम करता है ये आसन, एक्सपर्ट से जानें कैसे
इसे रेगुलर करने से पेट और हिप्स के साथ थाइज का फैट भी कम होता है। यह पीठ को मजबूतकरता है और पेट की बीमारियों जैसे कब्ज और एसिडिटी को दूर करने में भी कारगर है।
रोजाना बस कुछ मिनटों तक नौकासन करने से पेट के आस-पास और हिप्स की अनावश्यक चर्बी घटाने में मदद मिलती है। साथ ही नौकासन आपके पेट और हिप्स को फ्लैक्सीबल बनाता है, रीढ़ को मजबूत करता है और डाइजेशन में सुधार करता है। इसके अलावा यह मसल्स को मजबूती प्रदान करता है।
इसे जरूर पढ़ें:ये 2 टिप्स अपनाएंगी तो पेट का जिद्दी फैट तेजी से होगा कम
एक्सपर्ट के इन 3 योगासन को करके आप भी कुछ ही दिनों में अपनी पेट और हिप्स की चर्बी को कम कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए जिदंगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।