अधिकांश सामान्य बीमारियों और बढ़ते वजन के लिए खराब डाइजेशन जिम्मेदार होता है। अपच, गैस, एसिडिटी, माइग्रेन, सिरदर्द, पेट फूलना आदि जैसी अपनी नियमित शिकायतों पर ध्यान देकर आप इस कथन की प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं। इनमें से अधिकांश की उत्पत्ति 'आंत' है।
क्या होगा अगर मैं कहूं कि भोजन के तुरंत बाद 15 मिनट के लिए एक ही आसन का अभ्यास करने से इन समस्याओं का आसान समाधान मिल सकता है? यह सच है! योग का दावा है जब भोजन के तुरंत बाद 15 मिनट के लिए किया जाता है तब शास्त्रीय ध्यान मुद्रा में से एक वज्रासन आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को सबसे प्रभावी तरीके से विनियमित करने में मदद कर सकता है।
कुछ योग शास्त्रों में यह दावा किया गया है कि व्यक्ति को डाइजेशन में मदद के लिए वज्रासन में बैठकर भोजन करना चाहिए। व्रजासन करने के तरीके और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है? इसके बारे में हमें अक्षर योग संस्थान, हिमालय योग आश्रम, विश्व योग संगठन के संस्थापक, योग और आध्यात्मिक नेता हिमालयन सिद्ध अक्षर जी दे रहे हैं।
हिमालयन सिद्ध अक्षर जी, 'वज्रासन एक घुटने टेकने का आसन है और इसका नाम संस्कृत शब्द वज्र से लिया गया है, जिसका अर्थ हीरा या वज्र होता है। इस डायमंड पोज को कभी-कभी एडमिन्टाइन पोज के नाम से भी जाना जाता है। वज्रासन को डाइजेशन के लिए अनुशंसित किया जाता है और इसे भोजन के ठीक बाद किया जा सकता है।'
'यह मेडिटेशन और प्राणायाम के लिए भी एक अच्छी स्थिति है। वज्रासन शास्त्रीय ध्यान मुद्रा में से एक है, जो हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को सबसे प्रभावी तरीके से विनियमित करने में मदद करता है, जब भोजन के तुरंत बाद 15 मिनट के लिए किया जाता है।'
'वज्रासन न केवल शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है बल्कि पेट के आस-पास में वजन कम करने में भी मदद करता है, क्योंकि शरीर को सीधे रहने के लिए एक मजबूत कोर की आवश्यकता होती है, जो इस हिस्से में मसल्स को मजबूत करता है।'
इसे जरूर पढ़ें:वेट लॉस के लिए बेस्ट है ये योग, पीरियड्स की ऐंठन में भी देता है राहत
योग चिकित्सक वज्रासन से बचने का सुझाव देते हैं यदि :
इसे जरूर पढ़ें:ये 21 योगासन आपको 21 दिन में कर सकते हैं स्लिम, एक्सपर्ट से जानें कैसे
हालांकि, खाने के बाद योगासन करना विवादास्पद माना जा सकता है। अधिकांश योगिक ग्रंथों में आसनों को खाली पेट करने की सलाह दी गई है। ऐसे में भोजन के तुरंत बाद वज्रासन करने की सलाह दी जाती है।
शरीर के विभिन्न भागों में परिचालित ब्लड का अनुपात भिन्न होता है। हालांकि, यह अनुपात विभिन्न गतिविधियों को करते समय उनके विभाजन के अनुसार विशेष अंगों में बढ़ता या घटता है। उदाहरण के लिए, तेज फिजिकल एक्टिविटी के दौरान शामिल मसल्स में ब्लड फ्लो तेज हो जाता है, जबकि भोजन के तुरंत बाद डाइजेस्टिव सिस्टम में इसकी प्रबलता देखी जाती है।
आसान शब्दों में हम कह सकते हैं कि भोजन को सबसे प्रभावी तरीके से पचाने के लिए आंतों को भोजन के तुरंत बाद अधिक ब्लड फ्लो की आवश्यकता होती है।
आप भी इस योग की मदद से ये सारे फायदे पा सकती हैं। आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik & Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।