ट्रैम्पोलिन को बना रही हैं अपने वर्कआउट का हिस्सा, तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर करें फोकस

ट्रैम्पोलिन से वर्कआउट करना काफी मजेदार हो सकता है। लेकिन अगर आप पहली बाद ट्रैम्पोलिन से वर्कआउट कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

follow these tips  while using trampoline for workout

यह तो हम सभी जानते हैं कि फिट और हेल्दी रहने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। वर्कआउट सिर्फ आपका वजन ही कम नहीं करता है, बल्कि यह आपकी ओवर ऑल हेल्थ का ख्याल रखता है। हालांकि, कई लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका वर्कआउट सेशन काफी बोरिंग होता है और इसलिए वे जल्द ही अपना फिटनेस रूटीन बीच में छोड़ देते हैं।

हो सकता है कि आपके लिए भी वर्कआउट करना काफी बोरिंग हो। हालांकि, अगर आप चाहें तो इसे काफी मजेदार बना सकती हैं। दरअसल, कई ऐसे इक्विपमेंट व प्रॉप्स होते हैं, जो वर्कआउट को अधिक इफेक्टिव और इंटरस्टिंग बनाते हैं। इन्हीं में से एक है ट्रैम्पोलिन। ट्रैम्पोलिन पर अक्सर बच्चे मस्ती करते हुए नजर आते हैं, लेकिन आप इसे अपने वर्कआउट रूटीन में शामिल करके एक मजेदार ट्विस्ट दे सकते हैं। हालांकि, अगर आप पहली बार ट्रैम्पोलिन को अपने वर्कआउट रूटीन में शामिल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

सेफ्टी का रखें ध्यान

follow these tips using trampoline for workout

अगर आप ट्रैम्पोलिन पर वर्कआउट करने का मन बना रहे हैं तो आपको अपनी सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। मसलन, इस्तेमाल से पहले यह चेक करें कि ट्रैम्पोलिन में कोई छेद या डैमेज्ड स्प्रिंग ना हो। इसके अलावा, ट्रैम्पोलिन के चारों ओर सेफ्टी नेट का इस्तेमाल किया जाए, जिससे गिरने का खतरा काफी हद तक कम हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें-बार-बार स्किप नहीं होगा जिम, बस अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

जरूर करें वार्मअप

warmup while using trampoline for workout

वर्कआउट से पहले वार्मअप करना बेहद जरूरी होता है, फिर भले ही आप ट्रैम्पोलिन का इस्तेमाल कर रहे हों। जब आप वार्मअप करते हैं तो इससे आपकी मसल्स और ज्वॉइंट्स एक्सरसाइज के लिए तैयार होती है। कोशिश करें कि आप ट्रैम्पोलिन का इस्तेमाल करने से पहले हल्की जॉगिंग या स्ट्रेचिंग जरूर करें।

बॉडी फॉर्म पर करें फोकस

tips to while using trampoline for workout

अगर आप चाहते हैं कि ट्रैम्पोलिन वर्कआउट करते हुए आपको किसी तरह की चोट ना लगे तो आपको अपनी बॉडी फॉर्म का खास ख्याल रखना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि ट्रैम्पोलिन वर्कआउट करते हुए अपने कोर को एंगेज रखें और घुटनों को लॉक करने से बचें। इसके अलावा, ट्रैम्पोलिन पर जंप करते हुए आप बीच में रहने की कोशिश करें ताकि आप किनारों से बच सकें। इससे चोट लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

अकेले ही करें वर्कआउट

ट्रैम्पोलिन पर वर्कआउट करते हुए आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि एक बार में केवल एक व्यक्ति ही वर्कआउट करें। अगर एक ट्रैम्पोलिन पर कई लोग वर्कआउट करते हैं तो इससे उनके आपस में टकराने और चोट लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने से उनका बॉडी बैलेंस भी नहीं बन पाता है। इसके अलावा, ट्रैम्पोलिन वर्कआउट करते हुए आप अलग-अलग मसल्स को टारगेट करने के लिए जंपिंग जैक, हाई नी, टक जंप और बट किक्स जैसे कई अलग एक्सरसाइज करें। हालांकि, यह ध्यान दें कि एक बिगनर के रूप में आप किसी एक्सपर्ट की देख-रेख में ही इसे करें।

इसे जरूर पढ़ें-जिम में भूल से भी ना करें ये 5 चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP