Verified by Himalayan Siddha Akshar
क्या आपको लंबे बालों की चाह है? क्या बहुत सारे प्रोडक्ट्स आजमाने के बावजूद कोई फर्क महसूस नहीं हो रहा हैं? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस आर्टिकल में बताए नेल रबिंग योग से अपनी इस चाहत को पूरा कर सकती हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके बारे में हमें योगा मास्टर, फिलांथ्रोपिस्ट, धार्मिक गुरू और लाइफस्टाइल कोच ग्रैंड मास्टर अक्षर जी बता रहे हैं।
एक्सपर्ट का कहना है, 'योग और आयुर्वेद के अनुसार, बालों और नाखूनों को मल माना जाता है, जो मेटाबॉलिज्म गतिविधियों के उपोत्पाद माने जाते हैं जो कंकाल प्रणाली के गठन का कारण बनते हैं। बालों से संबंधित कुछ समस्याओं के उपचार में मुद्राएं बहुत प्रभावी हैं। इसमें रीग्रोथ, बालों का समय से पहले पतला होना, गंजापन और बालों की कई अन्य समस्याएं शामिल हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए करें ये 4 योग
इसे जरूर पढ़ें:5 योगासन जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं
मुद्राएं हमारे बालों के लिए वरदान हैं क्योंकि यह बालों से जुड़ी हर समस्या से निपटने में मदद करती हैं और फिर से बढ़ने में मदद कर सकती हैं। विशेष रूप से बलयम मुद्रा जैसी मुद्राओं में, जब अभ्यासी दोनों हाथों के नाखूनों को एक दूसरे के खिलाफ रगड़ता है।
यह ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन को उत्तेजित करने के लिए किया जाता है जो बदले में स्कैल्प की गतिविधियों को प्रभावित करता है। यह उत्तेजना अगर सही ढंग से की जाती है, तो लंबे समय तक लगातार एमपीबी (यानी पुरुष पैटर्न गंजापन या एंड्रोजेनिक खालित्य) जैसे मुद्दों को ठीक करने के लिए जाना जाता है।
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।