टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका की भूमिका निभाने वाली टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को कौन नहीं जानता। हिना खान अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। इस बार ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2019’ में भी उन्हें रेड कार्पेट पर देखा गया। सभी लोग उनके ग्लैमरस लुक की दीवाने हो चुके हैं। मगर यह लुक उन्हें यूं ही नहीं मिला। इसके लिए हिना खान बहुत पसीना बहाती हैं। हिना खान को जिम में एक्सरसाइज करते हुए तो आपने बहुत बार देखा होगा मगर, इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगा करते हुए तस्वीरें डाली हैं। हिना खान की जो तस्वीरे सामने आ रही हैं उसमें वे वीरभद्रास करते हुए नजर आ रही हैं। इस योगासन के कई पोज होते हैं और हिना ने भी अपनी कई पोज में तस्वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि वीरभद्रासन बैली फैट कम करने के लिए बहुत ही अच्छा आसन होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि वीरभद्रासन क्या होता है और इसके क्या लाभ होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:‘Komolika’ हिना खान की तरह दिन रात कर रही है काम तो शरीर को यूं दें आराम, नहीं होगी तबियत खराब
अंग्रेजी में वीरभद्रासन को वॉरियर पोज कहा गया है। इस आसन का जुड़ाव भगवान शिव जी से है। इस आसन का नाम ही भगवना शिव के एक अवतार ‘वीरभद्र’ के नाम पर पड़ा है। वीरभद्र एक योद्धा था। इसकी कहानी प्रेरणा प्रदान करने वाली है। इस योद्धा के नाम पर इस आसन का नाम पड़ा है। इस योगासन द्वारा हाथ, कंधों, जांघों और कमर की मांसपेशियों को स्ट्रेच और मजबूत बनाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: हिना खान की तरह सेक्सी फिगर पाने के लिए उनका फिटनेस सीक्रेट जानें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।