herzindagi
facial exercises for high cheek bones by expert

Facial Exercise: नेचुरली हाई चीक बोंस पाने के लिए जरूर करें ये 3 एक्‍सरसाइज

चीकबोन को नेचुरली हाईलाइट करने के लिए फिटनेस ट्रेनर टीना चौधरी बता रही हैं 3 आसान फेशियल एक्‍सरसाइज। 
Editorial
Updated:- 2021-04-05, 17:25 IST

चेहरे की खूबसूरती केवल इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आपकी स्किन का कलर क्‍या है, वह बेदाग और कसी हुई है या नहीं, बल्कि चेहरे की सुंदरता इस बात पर भी तय की जाती है कि फेस का आकार कैसा है। अगर आपके फेस पर फैट जमा है तो जाहिर है, चेहरे के फीचर्स शार्प नहीं होंगे। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि गालों में फैट जमा होने के कारण चीकबोन में उभार खत्‍म हो जाता है।

ऐसे में महिलाएं चीकबोन को हाईलाइट करने के लिए महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और मेकअप का इस्‍तेमाल करती हैं। मगर आप नेचुरली भी अपनी चीकबोन्‍स को हाईलाइट कर सकती हैं। इसके लिए आपको फेशियल एक्‍सरसाइज की मदद लेनी होगी। फिटनेस एक्‍सपर्ट टीना चौधरी कहती हैं, 'कई फेशियल एक्‍सरसाइज हैं, जो चेहरे की बनावट को सुधार सकती हैं। खासतौर पर अगर गालों में बहुत अधिक फैट जमा हो गया है तो आप कुछ आसान फेशियल एक्‍सरसाइज करके इस फैट को कम कर सकती हैं।'

टीना कुछ ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बताती हैं, जो चेहरे की मसल्‍स को टोन करती हैं और चीकबोंस को उभारती हैं-

exercises for high cheek bones

चीकबोन स्‍कल्‍पटर

फेशियल पॉश्‍चर को सुधारने और चीकबोन को उभारने के लिए आप ये एक्‍सरसाइज कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आपके गालों में बहुत अधिक फैट जमा हो गया है तो आपको यह एक्‍सरसाइज जरूर करनी चाहिए। इससे आपके गालों को एक अच्‍छा शेप मिलेगा और चीकबोन हाइलाइट होने लग जाएगी।

कैसे करें-

  • सबसे पहले होंठों को 'O' का आकार दें।
  • अब अपर लिप्‍स से दांतों को कवर करें।
  • इसके बाद दोनों हाथों की उंगलियों से चीकबोन को ऊपर की ओर पुश करें।
  • एसा कम से कम 10-15 बार करें।
  • यह एक्‍सरसाइज आपकी फेशियल मसल्‍स को स्‍ट्रॉन्‍ग करती है।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: माथे की झुर्रियों को कम करेंगी ये 3 आसान एक्‍सरसाइज

facial exercises benefits

फिश फेस

फिश फेस एक्‍सरसाइज भी आपकी चीकबोन को उभारने में मदद करेगी। इस एक्‍सरसाइज से आपको दो फायदे होंगे। पहला तो आपके गालों में जमा फैट कम होगा और दूसरा आपकी जॉ लाइन शॉर्प होगी। इस एक्‍सरसाइज को करना भी बेहद आसान है और आप इसे कहीं भी बैठे हुए कर सकती हैं।

fitness teena

कैसे करें-

  • सबसे पहले चेहरे की मसल्‍स को रिलैक्‍स होने दें।
  • अब गालों को मुंह के अंदर की ओर लें।
  • आप गालों को जितना अंदर ले सकें उतना बेहतर होगा।
  • अब आप इस पोजीशन को 2 सेकेंड तक होल्‍ड करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कम से कम दिन में 2-3 बार 10-10 के सेट में करें।
  • आपको इस एक्‍सरसाइज से बहुत जल्‍द ही असर देखने को मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips : होंठों के आस-पास की झुरिर्यों को ठीक करेंगी ये 3 आसान एक्‍सरसाइज

facial exercises for high cheek bones

माउथ बैलून एक्सरसाइज

हम खेल-खेल में कई बार मुंह में गुब्‍बारा फुला लेते हैं। मगर यह एक तरह की एक्‍सरसाइज भी है, जो आपके चेहरे को एक अच्‍छा शेप दे सकती हैं। खासतौर पर इस एक्‍सरसाइज से आपके गालों में जमा फैट कम होता है और चीकबोन हाइलाइट होती हैं।

कैसे करें-

  • सबसे पहले मुंह में हवा भरें और गुब्‍बारा फुला लें।
  • आप जितनी हो सके उतनी हवा मुंह में भर लें।
  • जब मुंह में हवा भर लें तो कम से कम 5 बार गहरी सांस लें और छोड़ें।
  • इसके बाद मुंह की हवा बाहर निकाल दें।
  • आप इस एक्‍सरसाइज को कम से कम 10 से 15 बार दोहराएं।
  • आप इस एक्‍सरसाइज को घर में बैठे-बैठे कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं।
  • इस एक्‍सरसाइज से गालों पर ब्‍लड सर्कुलेशन भी तेजी से होता है और त्‍वचा में कसाव भी आता है।

फिटनेस एक्‍सपर्ट द्वारा बताई गईं ये तीनों ही एक्‍सरसाइज बेहद आसान हैं और इन्‍हें आप नियमित रूप से अगर करती हैं तो आपकी चीकबोन को एक अच्‍छा शेप और उभार मिल जाएगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।