कोविड महामारी के चलते हमारे जीवन में काफी बदलाव आया है। जैसे-जैसे वर्क फ्रॉम होम समय की जरूरत बन गया है, वैसे-वैसे शरीर की एक्टिविटी कम होने लगी है क्योंकि हम लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठकर काम करते हैं। इससे हमें गर्दन और कंधों में अकड़न और पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस होता है।
पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए टाइट हैमस्ट्रिंग मसल्स का एक आम योगदान है। हैमस्ट्रिंग की मसल्स प्रत्येक जांघ के पिछले हिस्से से होकर कूल्हे से नीचे घुटने के पीछे तक जाती है।
जी हां, हर समय गलत मुद्रा में बैठना हमारे स्वास्थ्य पर भारी असर डाल रहा है। जबकि हम सभी जानते हैं कि लंबे समय तक हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कुछ एक्सरसाइज को अपने रूटीन शामिल करना महत्वपूर्ण है, लेकिन रोजाना के कामों के साथ पर्याप्त समय निकालना कई महिलाओं के लिए एक चुनौती हो गया है।
अगर आपको भी ऐसा ही कुछ महसूस होता है तो परेशान न हो क्योंकि सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर, जो अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फ्री-हैंड वर्कआउट रूटीन शेयर करती रहती हैं और जिसे हमारे शरीर की गतिशीलता को बढ़ाने के लिए करने की आवश्यकता होती है, उन्होंने एक नया फिटनेस रूटीन शेयर किया है जो हमारी पीठ और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच करने में मदद कर सकता है।
View this post on Instagram
रुजुता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया, बैठने की स्थिति के कारण जब हैमस्ट्रिंग और पीठ पूरे दिन ठीक से नहीं खिंचती है, तो यह धीरे-धीरे हमारे बैठने, खड़े होने और चलने के तरीके को भी प्रभावित करने लगती है। लेकिन इससे भी बदतर, यह हमें मानसिक रूप से भी प्रभावित करता है। यह हमारे सोचने के तरीके को प्रभावित करना शुरू कर देता है, जिस तरह से मूड स्विंग होता है और हम पूरे दिन ऐसा ही महसूस करते हैं।
रुजुता ने वीडियो में 3 तरह की एक्सरसाइज शेयर की हैं जो घरेलू उपकरणों के साथ की जा सकती हैं। यह हमें मूवमेंट को बेहतर बनाने में मदद करेंगी और हमारे शरीर को हेल्दी रखेंगी। 'लंबे समय तक बैठने से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पीठ और हैमस्ट्रिंग के लिए 3 स्ट्रेच,' रुजुता ने कैप्शन में लिखा। यह वर्कआउट रूटीन उनके 12-सप्ताह के वर्कआउट प्लान का हिस्सा है, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में शुरू किया था। आइए इन एक्सरसाइज के बारे में जानें-
इसे जरूर पढ़ें:कमर दर्द का इलाज दवा से नहीं एक्सपर्ट की इन 5 एक्सरसाइज से करें
पहली एक्सरसाइज
- इस एक्सरसाइज को करने के लिए दीवार के पास रखी चेयर के सामने खड़ी हो जाएं।
- फिर चेयर को पकड़ते हुए अपने एक पैर को उस पर रखें।
- अब दूसरे पैर को सीधा रखते हुए अपने शरीर को आगे की ओर झुकाएं।
- कुछ देर के लिए इस पोजीशन में रहें और फिर वापस आ जाएं।
दूसरी एक्सरसाइज
- अगली एक्सरसाइज में, रुजुता की तरह अपना एक पैर चेयर पर सीधा रखें।
- फिर अपने हाथों को ऊपर की ओर खींचें।
- ऐसा करते हुए पीठ को फैलाने के लिए अपने शरीर को झुकाएं।
- 5 की गिनती तक इस पोजीशन में रहें।
- फिर पुरानी स्थिति में वापस आ जाएं।
तीसरी एक्सरसाइज
- आखिरी एक्सरसाइज को करने के लिए रुजुता की तरह अपना एक पैर ऊपर की ओर रखें।
- फिर एक हाथ से दीवार को छूते हुए अपने शरीर को एक तरफ झुकाएं।
- 5 की गिनती तक इस पोजीशन को होल्ड करें।
- दूसरे पैर से भी इस एक्सरसाइज को करें।
- फिर पुरानी स्थिति में वापस आ जाएं।
ये एक्सरसाइज पीठ और हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच करने में मदद करती हैं।
मसल्स को आपकी हड्डियों से जोड़ने के तरीके के कारण हैमस्ट्रिंग एक्सरसाइज आपको पीठ के निचले हिस्से के दर्द को रोकने और राहत देने में मदद करती है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि हैमस्ट्रिंग मसल्स आपकी जांघों के पीछे से आपके पेल्विक तक चलती हैं। यदि वह टाइट हैं, तो वे आपके पेल्विक को नीचे खींचेंगे, जो आपकी रीढ़ को एक अप्राकृतिक स्थिति में धकेलती है जो अंततः पीठ के निचले हिस्से में दर्द का कारण बनेगा।
इससे पहले भी रुजुता ने बैठने से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वाली एक्सरसाइज शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पैरों, कोर, पीठ, गर्दन और कंधों पर काम करेगा। इन्हें अपने दिन में शामिल करें। उन्हें कभी भी कर सकते हैं। फिटनेस प्रोजेक्ट के पहले 4 सप्ताह से रोजाना 12-15 मिनट फुल बॉडी वर्कआउट करते रहें।'
यदि आप भी अपने फिटनेस की अनदेखी कर रही हैं, तो रुजुता दिवेकर के 12-सप्ताह के फिटनेस कार्यक्रम का उद्देश्य आपकी फिटनेस समस्याओं का आसान समाधान प्रदान करना है। दिवेकर आसान स्ट्रेच और एक्सरसाइज का सुझाव दे रही हैं जिन्हें एक नॉर्मल व्यक्ति भी कर सकता है।
View this post on Instagram
दिवेकर कहती हैं कि हमारे शरीर और सिर और गर्दन को बहुत नुकसान हो रहा है क्योंकि हम ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए लगातार अपनी स्क्रीन से चिपके रहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पीठ दर्द से परेशान है तो घर पर करें ये 3 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज
फिटनेस एक्सपर्ट का कहना है, 'जब हम गलत मुद्रा में बैठते हैं तो हमारी चेस्ट कोलेप्स हो जाती है जिससे ब्रेन में ऑक्सीजन का संचार भी सीमित हो जाता है जिसके कारण हम सुस्त और अवसादग्रस्त महसूस करते हैं। हमारी पीठ, पेट, थाइज, घुटने, पैर हमारी गलत मुद्रा का खामियाजा भुगतते हैं।'
इन वीडियो में ये सुपर-आसान वर्कआउट हैं जिन्हें आप अपनी चेयर पर आराम से कर सकती हैं। आप वीडियो को देखकर आसानी से इन 3 एक्सरसाइज को कर सकती हैं।
अगर आपकी भी वर्क फ्रॉम होम करके पीठ और कमर में दर्द हो रहा है तो रुजुता दिवेकर की बताई इन आसान एक्सरसाइज को जरूर करें। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Article & Image Credit: Instagram (@rujuta diwekar)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों