पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच सही बैलेंस बनाए रखने के लिए महिलाओं पर काफी प्रेशर होता है। घर के काम, अंतहीन कामों की लिस्ट, बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल करना, इन सब चीजों को करने के बाद वे मुश्किल से अपने लिए समय और एनर्जी निकाल पाती हैं। इसके चलते न केवल महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है बल्कि बढ़ती उम्र के साथ कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। 35 की उम्र के बाद बढ़ते वजन के कारण जोड़ों और कमर का दर्द भी सताने लगता है।
लेकिन यह बहु-कार्य वह है जो हर महिला के लिए किसी भी फिजिकल एक्टिविटी में संलग्न होना अधिक महत्वपूर्ण बनाता है और योग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। योग न केवल आपकी मसल्स को फैलाता है और आपके शरीर को आराम देता है, बल्कि आपके मन को भी शांत कर सकता है, जो कि प्रत्येक व्यक्ति के लंबे और स्वस्थ जीवन का आनंद लेने के लिए जरूरी है।
अगर आप चाहती हैं कि 35 की उम्र के बाद भी आप एकदम फिट रहें तो बहुत जरूरी है कि अपने रूटीन में योग को शामिल कर लें। इस आर्टिकल में हम योग के ऐसे 3 आसन के बारे में बता रहे हैं जो हेल्दी और लंबे जीवन के लिए हर महिला को रोजाना करना चाहिए। इन योगासन की जानकारी हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान के इंस्टाग्राम को देखने के बाद पता चला है।
जी हां, सोनल चौहान भले ही लाइमलाइट से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपने योग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम से 3 ऐसे योगासन की फोटोज शेयर की है जो 35 साल की महिलाओं की हेल्थ के लिए बेस्ट हो सकते हैं। इन्हें रोजाना करके वह सोनल की तरह खूबसूरती और फिटनेस पा सकती हैं। आइए इन योगासन के बारे में विस्तार से आर्टिकल के माध्यम से जानें।
इस योग का फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आइए आज बुनियादी बातों पर वापस आएं और बस अपनी आंखें बंद करें, अपने विचारों को साफ करें, सांस लें और ब्रह्मांड की सभी सकारात्मकता में डूब जाएं। और इसे पूरे दिन विकीर्ण करें।'
आगे उन्होंने लिखा, 'सुखासन, कमल मुद्रा में बैठकर ध्यान के लिए उपयोग की जाने वाली एक मूलभूत मुद्रा है। अधिक समय तक मुद्रा को धारण करने से इस मुद्रा में हिप्स के लचीलेपन और पीठ की ताकत की आवश्यकता होती है। टाइट हिप्स वाले और कुर्सियों पर बैठने वालों के लिए, इस आसान मुद्रा के लिए अतिरिक्त अभ्यास और वार्म अप की आवश्यकता हो सकती है।'
इसे जरूर पढ़ें:35 की उम्र के बाद महिलाएं करें ये योग, शरीर रहेगा स्वस्थ और दिखेंगी सुंदर
सोनाली ने कर्नापीड़ासन का योग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कर्नापीड़ासन में संस्कृत के तीन शब्द हैं; कर्ण जिसका अर्थ है कान, सूचना जिसका अर्थ है दर्द और आसन जिसका अर्थ है मुद्रा। कर्नापीड़ासन कान पर दबाव डालता है और कान से संबंधित सभी स्थितियों को दूर करने में सहायक होता है। हलासन का उन्नत रूप होने के कारण इसे राजा हलासन भी कहा जाता है।'
अगर आप भी 35 की उम्र के बाद खुद को फिट रखना चाहती हैं तो अपने रूटीन में हलासन को शामिल करें। योग शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हल मुद्रा, हलासन, संस्कृत शब्द 'हला' से लिया गया है जिसका अर्थ है 'हल'। इसका नाम ऐसा इसलिए रखा गया है क्योंकि अंतिम मुद्रा हल, एक कृषि उपकरण जैसी दिखती है।'
इसे जरूर पढ़ें:बढ़ती उम्र को कहें अलविदा, 30 की उम्र में 20 का दिखने के लिए ये योग करें
आप भी इन योगासन को करके सोनल की तरह फिट और खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं। आप सोनल की फोटोज को देखकर आसानी से योग कर सकती हैं। योग से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Article & Image Credit: Instgram (@Sonal Chauhan)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।