Verified by Himalayan Siddha Akshar
लंबे, काले और घने बालों की चाहत हर महिला की होती है। सुंदर बाल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते है और आपको आकर्षक बनाते हैं। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल, खान-पान की गलत आदतों, प्रदूषण आदि के चलते महिलाओं को बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं जैसे बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना, डैंड्रफ, बालों का पतला होना, गंजापन आदि को झेलना पड़ता है।
आज हम आपको बालों को सफेद होने से बचाने वाले योगासन के बारे में बता रहे हैं। इन योग को रोजाना सिर्फ 10 मिनट करके न केवल आप बालों को समय से पहले सफेद होने से बचा सकती हैं बल्कि यह आपके बालों की ग्रोथ को भी तेज कर सकते हैं।
इन योग की जानकारी हमें योगा मास्टर, फिलांथ्रोपिस्ट, धार्मिक गुरू और लाइफस्टाइल कोच ग्रैंड मास्टर अक्षर जी दे रहे हैं। उनके अनुसार, 'हेल्दी स्कैल्प के लिए, विटामिन बी का लो लेवल, आहार में पोषक तत्वों की कमी, तनाव और चिंता बालों के समय से पहले सफेद होने के कुछ सबसे बड़े और सबसे सामान्य कारण हैं। इसलिए आपको उचित पोषण, भरपूर नींद, अच्छी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना चाहिए।'
आगे उन्होंने बताया, 'बालों को सफेदी से बचाने और बालों के झड़ने को कम करने के लिए ताजे फल और सब्जियां शामिल करें। योग में कुछ ऐसे आसन हैं जो हेल्दी स्कैल्प के लिए सिर में ब्लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करते हैं। इन योग से आप बेहतर समग्र स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने बालों की गुणवत्ता में सुधार कर सकती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:सफेद बालों से परेशान हैं तो रोजाना करें ये स्पेशल योग, कुछ दिनों में दिखेगा असर
इसे जरूर पढ़ें:झड़ते बालों से परेशान महिलाएं करें ये 3 योग, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत
आप भी इन योग की मदद से अपने बालों को लंबे समय तक काला बनाए रख सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। योग से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।