Karwa Chauth 2024 Saree Designs: करवा चौथ पर चाहती हैं सेलेब्रिटी जैसा लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली साड़ियां

करवा चौथ के मौके पर अगर आप सेलेब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
image

karwa chauth-2024करवा चौथ के मौके पर महिलाएं रॉयल लुक चाहती हैं और इसके लिए वो कई बार एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक को भी फॉलो करती हैं। वहीं अगर आप करवा चौथ के मौके पर साड़ी वियर कर रही हैं और सेलब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं तो आप जरी वर्क वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

सिल्क साड़ी(Silk saree)

new designs silk saree

यह सिल्क साड़ी करवा चौथ के मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। यह साड़ी पीकॉक ब्लू कलर में है और इसे वियर करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस साड़ी को आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को स्लीव्स डोरी वाले गोल्डन या ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके वियर कर सकते हैं।

silk saree new designs for karwa chath

इस तरह की सिल्क साड़ी भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी में जरी और सीकेंस वर्क किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें :मम्मी की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं खूबसूरत लहंगा

बनारसी साड़ी(Banarasi Saree)

banarasi silk saree

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप यह बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी बनारसी सिल्क में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। यह साड़ी भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी को हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप चोकर या झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

banarashi silk saree designs

अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इस तरह की बनारसी साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं।

नेट साड़ी(Net saree)

net saree new designs

करवा चौथ पर रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की नेट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं जिस पर बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। यह साड़ी पीच कलर में है और इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस साड़ी को आप 3,000 रूपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Durga Puja Dhunuchi Look: दुर्गा पूजा धुनुची लुक के लिए इन खूबसूरत लाल बॉर्डर वाली साड़ियों को करें स्टाइल, दिखेंगी अप्सरा सी खूबसूरत

अगर आपको ये साड़ी के डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-koskii, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP