Banarasi Saree Draping: पुरानी बनारसी साड़ी को कई तरीके से किया जा सकता है स्टाइल, देखें इनकी ड्रेपिंग से लेकर कस्टमाइज्ड लुक

Old Banarasi Saree: पुरानी साड़ी को कई अलग-अलह तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है और इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।
image

साड़ी हम सभी पहनना पसंद करते हैं और इसके लिए आपको आजकल ऑनलाइन कई ड्रेपिंग स्टाइल देखने को मिल जाएंगे। स्टाइलिंग की बात करें तो हम सभी की मम्मी के पास कोई न कोई साड़ी ऐसी होती ही है, जो एवरग्रीन फैशन में रहती है और अलमारी में लम्बे समय तक बंद रखी रह जाती है।

old banarasi saree to frock gown

इसमें बनारसी साड़ी काफी कॉमन है। तो आइये जानते हैं पुरानी बनारसी बनारसी साड़ी को एक बार से ड्रेप या स्टाइल करने के आसान टिप्स। साथ ही, बताएंगे इन्हें कस्टमाइज लुक देने के आसान टिप्स ताकि आप भी पैसे बचाकर पुराने कपड़ों में न्यू लुक पाएं।

बनारसी साड़ी को कैसे दें कस्टमाइज लुक?

old banarasi saree to gown

कस्टमाइज लुक में बनारसी साड़ी का इस्तेमाल करने का सोच रही हैं तो इसके लिए पहले आप अपनी बॉडी टाइप को समझे और फिर ही एक लुक मन में तैयार करें। इसके लिए आप टेलर की मदद ले सकती हैं। इसके बाद आप कोशिश करें कि इसके लिए ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन की या मल्टी-शेड वाली साड़ी चुनें। यह आपके लुक में डेप्थ डालने का काम आसानी से करेगी और आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आई नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?

बनारसी साड़ी से कैसे बनाएं गाउन?

kareena kapoor in black banrasi gown

बनारसी साड़ी से आप गाउन स्टाइल में ड्रेप भी कर सकती हैं। इसके लिए ध्यान रहे कि आप पेटीकोट को न पहनें और पहनना ही चाहती हैं तो बॉडी शेपर को पहन लें। यह आपको परफेक्ट तरीके से बॉडीकॉन लुक देने का काम करेगा। इस तरह का लुक आप कॉकटेल नाइट लुक के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक इंडो-वेस्टर्न टच देने का काम करेगा।

गाउन के साथ कैसे करें बनारसी साड़ी को स्टाइल?

banarasi gown styling

अगर आप नहीं चाहती हैं कि साड़ी को काटा जाए या नया लुक पाने के लिए किसी तरह की छेड़-छाड़ फैब्रिक के साथ की जाये, तो इसके लिए आप साड़ी को प्लेन गाउन के साथ इस तरह से ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए कलर कंट्रास्ट का खासतौर से ध्यान रखें अन्यथा आपका पूरा लुक मिसमैच नजर आएगा। स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें आप मिनिमल डिजाइन की चीजें ही शामिल करें। देखने में यह लुक काफी मोडर्न टच देने का काम करेगा।

priyanka chopra in banarasi gown

इसे भी पढ़ें:Dupatta With Plain Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट दिखेंगे गोटा-पट्टी वाले ये दुपट्टे, देखें डिजाइंस

अगर आपको पुरानी बनारसी साड़ी को दोबारा इस्तेमाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: handwoven aadyam, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP