विंटर एक ऐसा सीजन होता है। जिसमें हमें भारी-भरकम ऊनी कपड़े पहनकर खुद को ठंड से प्रोटेक्ट करने के साथ स्टाइल का भी ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में हम अक्सर ऑउटफिट को लेकर कहीं भी जाने से पहले कंफ्यूज रहते हैं। खासकर यंग गर्ल्स को कॉलेज, ऑफिस और दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने के वक्त लुक को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। यदि आपके साथ भी सर्दियों के मौसम में ऐसी परेशानी होती है, तो आज हम आपको चाइल्ड आर्टिस्ट अनुष्का सेन के विंटर लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर खुद को सर्दी के मौसम में भी स्मार्ट और मॉडर्न लुक दे सकती हैं। आइए देख लेते हैं, एक्ट्रेस के स्टाइलिश ऑउटफिट्स।
कार्टून प्रिंट ओवर साइज स्वेटर
View this post on Instagram
आजकल ओवर साइज टी-शर्ट, हुडी से लेकर जैकेट और स्वेटर काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप अनुष्का सेन की तरह कार्टून प्रिंट ओवर साइज स्वेटर को अपनी किसी भी डेनिम जींस के संग स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे ब्लैक लेदर जींस के संग पहना है। ऐसे में उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसके साथ उन्होंने क्रिस-क्रॉस बैग, ओपन हेयर ग्लॉसी लिप्स और ब्लैक चश्मे पेयर किया है। अनुष्का का ओवरऑल लुक स्मार्ट लग रहा है।
स्लिट गाउन विद एनिमल प्रिंट श्रग
View this post on Instagram
यदि आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ कहीं ट्रिप पर जा रहीं हैं और आपको स्टाइलिश लुक के साथ ठंड से भी बचना है। तो अनुष्का सेन का ये लुक स्टाइल और विंटर प्रोटेक्शन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। डीवा ने पिंक कलर के हाई स्लिट गाउन के साथ वुलन स्टॉकिंस साथ में एनिमल प्रिंट श्रग पेयर किया हुआ है। अनुष्का इस ऑउटफिट में काफी स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं।
वुलन स्कर्ट-टॉप
आजकल वुलन स्कर्ट-टॉप भी काफी ट्रेंड में हैं। यदि आप दोस्तों के साथ क्लब या पार्टीज में जाने का प्लान बना रहीं हैं, तो अनुष्का की तरह मिनी स्कर्ट टॉप और शार्ट ब्लेजर से खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप गर्म स्टॉकिंग्स पहनें। साथ में शार्ट बूट आपका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देंगे। हेयर स्टाइल में आप पौनी या ओपन हेयर रख सकती हैं। मेकअप आप पार्टी के हिसाब से बोल्ड रखें।
ये भी पढ़ें: बढ़ती ठंड में भी स्टाइल से नहीं करना पड़ेगा समझौता, बस इस तरह पहनें वूलन स्कर्ट
डेनिम विद वुलन क्रॉप टॉप
View this post on Instagram
यंग गर्ल्स के लिए विंटर सीजन में ऑफिस में कैरी करने या फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने के लिए अनुष्का सेन की तरह डेनिम विद वुलन क्रॉप टॉप लुक भी बेस्ट है। इस तरह के क्रॉप टॉप आप लूज फिटिंग में आजकल खूब ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी सारे प्रिंट और कलर्स में मिल जाएंगे। इसमें आप स्टाइलिश तो दिखेंगी साथ में आप ठंड से भी अपना बचाव पाएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Anushka Sen
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों