Style Tips: गर्मियों के कपड़ों को भी सर्दियों में वूलन्स के साथ किया जा सकता है स्‍टाइल, फैशन एक्‍सपर्ट से जानें कैसे

गर्मियों के कपड़ों को सर्दियों में वूलन्स के साथ स्टाइल करने के आसान टिप्स। फैशन एक्सपर्ट से जानें कैसे अपने समर आउटफिट्स को विंटर लुक में बदल सकते हैं।
image

सर्दियों के आते ही हम गर्मियों के कपड़ों को वॉर्डरोब के अंदर रख देते हैं और अगली गर्मियों के आने का इंतजार करते हैं। मगर अच्‍छे फैशन सेंस के साथ आप समर आउटफिट्स को विंटर आउटफिट्स के साथ क्‍लब करके बहुत ही अच्‍छा लुक पा सकती हैं। हालांकि, यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हैं, मगर द इंडियन गैरेज कंपनी की फैशन एक्सपर्ट एंव डिजाइन टीम लीड पिंकी राय की दी गई स्‍टाइल टिप्‍स आपको ऐस करने में मदद कर सकती हैं। इन सुझावों की मदद से आप अपनी समर ड्रेस को विंटर लुक में आसानी से ढाल सकती हैं और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

सर्दियों में गर्मियों के कपड़ों को स्टाइल करने के टिप्स

1. समर क्रॉप टॉप विद जैकेट्स:

Untitled design (40)

गर्मियों में पहने जाने वाले क्रॉप टॉप्स को सर्दियों में स्टाइल करने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें ओवरसाइज्ड या फिटेड लेदर जैकेट्स के साथ पेयर किया जाए। हाई-वेस्टेड जींस या वाइड-लेग ट्राउजर के साथ इसे मिलाएं और नीचे एंकल बूट्स पहनें। ठंडी में गर्माहट बनाए रखने के लिए सॉफ्ट स्कार्फ या स्नेग थर्मल टॉप भी आप अपने लुक में एड कर सकती हैं, जिससे आपका लुक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों लगेगा।

2. क्रॉप जैकेट विद हुड:

यदि आप एक हल्की क्रॉप जैकेट पहनना चाहती हैं तो उसे हुड के साथ क्‍लब कर सकती हैं। यह एक ट्रेंडी लुक देता है और सर्दियों में भी आराम और गर्माहट बनाए रखता है। इस लुक को निट या बुने हुए स्कर्ट के साथ पेयर करें और वुलन शॉल से लुक को कंप्‍लीट करें।

3. ब्लेज़र विद शॉर्ट ड्रेस:

dress

सर्दियों में शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करने के लिए टेलर्ड ब्लेजर्स का चुनाव करें। यह वूल या टेक्सचर्ड ट्वीड फैब्रिक में हो सकता है। इसे कोजी टाइट्स और हाई बूट्स के साथ पेयर करें, जिससे आपका विंटर लुक एकदम परफेक्‍ट लगता है। यह लुक ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक हर जगह अच्‍छा लगता है।

4. समर ड्रेस विद थर्मल लेगिंग्स:

गर्मियों की ड्रेसेस को सर्दियों में पहनने के लिए आप इसे थर्मल लेगिंग्स या फ्लीस-लाइन टाइट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। ऊपर एक चंकी निट स्वेटर या लॉन्ग ट्रेंच कोट पहनें और एंकल बूट्स के साथ इसे पूरा करें। यह लुक सर्दियों में भी खूबसूरत और गर्माहट से भरपूर लगता है।

5. समर ब्लाउज विद विंटर कोट:

हल्के समर ब्लाउज को सर्दियों में स्टाइल करने का एक बेहतरीन तरीका है नीचे एक थर्मल अंडरशर्ट पहनना। इसके ऊपर कोजी कार्डिगन या लाइटवेट स्वेटर पेयर करें और एक स्ट्रक्चर्ड विंटर कोट डालें। सिंपल फिटेड पैंट्स और स्टाइलिश बूट्स के साथ इसे पेयर करें। यह लुक आपकी ऑफिस मीटिंग से लेकर वेडिंग फंक्शन तक हर जगह परफेक्ट लगेगा।

6. समर स्कर्ट विद थर्मल टाइट्स:

गर्मियों की स्कर्ट को सर्दियों में पहनने के लिए आप इसमें फ्लीस-लाइन टाइट्स जोड़ सकती हैं। इसके ऊपर एक चंकी निट स्वेटर पहनें और लंबा कोट पहनकर इसे पूरा करें। यह लुक ठंड में भी फैशन के हिसाब से परफेक्ट लगेगा और आपको ठंड से बचाएगा।

7. समर जैकेट विद स्कार्फ:

sweater

अगर आपके पास हल्की समर जैकेट है तो इसे सर्दियों में एक गर्म और मोटे सॉफ्ट स्कार्फ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक आरामदायक और स्टाइलिश दोनों रहेगा। आप इसे कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट ड्रेस या जींस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

विंटर में फैशन के लिए जरूरी टिप्स:

  • कॉम्प्लिमेंटिंग और न्यूट्रल कलर्स: सर्दियों में हमेशा ऐसे रंगों का चयन करें जो आपके आउटफिट को ठंड में भी बेहतरीन बनाए रखें। हल्के पेस्टल, ग्रे, ब्लैक और वाइट रंग इस मौसम में सबसे उपयुक्त होते हैं।
  • लेयरिंग पर जोर दें: ठंड के मौसम में कपड़ों की लेयरिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है। ड्रेस के ऊपर सही जैकेट या स्वेटर पहनना बेहद जरूरी है ताकि आप स्टाइलिश और गर्म दोनों रह सकें।
  • सही फैब्रिक्स का चुनाव: सर्दियों में वूल, ट्वीड, कोजी और स्किन-फ्रेंडली फैब्रिक्स का उपयोग करें। यह आपके कपड़ों को अधिक आरामदायक और गर्म बनाए रखेगा।
  • इन स्टाइलिंग टिप्स से आप अपने समर आउटफिट्स को सर्दियों में भी खूबसूरती से पहन सकती हैं और ठंड के मौसम में भी फैशन का तड़का लगा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- The Indian Garage Co.

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP