सर्दियों के आते ही हम गर्मियों के कपड़ों को वॉर्डरोब के अंदर रख देते हैं और अगली गर्मियों के आने का इंतजार करते हैं। मगर अच्छे फैशन सेंस के साथ आप समर आउटफिट्स को विंटर आउटफिट्स के साथ क्लब करके बहुत ही अच्छा लुक पा सकती हैं। हालांकि, यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हैं, मगर द इंडियन गैरेज कंपनी की फैशन एक्सपर्ट एंव डिजाइन टीम लीड पिंकी राय की दी गई स्टाइल टिप्स आपको ऐस करने में मदद कर सकती हैं। इन सुझावों की मदद से आप अपनी समर ड्रेस को विंटर लुक में आसानी से ढाल सकती हैं और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
सर्दियों में गर्मियों के कपड़ों को स्टाइल करने के टिप्स
गर्मियों में पहने जाने वाले क्रॉप टॉप्स को सर्दियों में स्टाइल करने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें ओवरसाइज्ड या फिटेड लेदर जैकेट्स के साथ पेयर किया जाए। हाई-वेस्टेड जींस या वाइड-लेग ट्राउजर के साथ इसे मिलाएं और नीचे एंकल बूट्स पहनें। ठंडी में गर्माहट बनाए रखने के लिए सॉफ्ट स्कार्फ या स्नेग थर्मल टॉप भी आप अपने लुक में एड कर सकती हैं, जिससे आपका लुक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों लगेगा।
यदि आप एक हल्की क्रॉप जैकेट पहनना चाहती हैं तो उसे हुड के साथ क्लब कर सकती हैं। यह एक ट्रेंडी लुक देता है और सर्दियों में भी आराम और गर्माहट बनाए रखता है। इस लुक को निट या बुने हुए स्कर्ट के साथ पेयर करें और वुलन शॉल से लुक को कंप्लीट करें।
सर्दियों में शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करने के लिए टेलर्ड ब्लेजर्स का चुनाव करें। यह वूल या टेक्सचर्ड ट्वीड फैब्रिक में हो सकता है। इसे कोजी टाइट्स और हाई बूट्स के साथ पेयर करें, जिससे आपका विंटर लुक एकदम परफेक्ट लगता है। यह लुक ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक हर जगह अच्छा लगता है।
गर्मियों की ड्रेसेस को सर्दियों में पहनने के लिए आप इसे थर्मल लेगिंग्स या फ्लीस-लाइन टाइट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। ऊपर एक चंकी निट स्वेटर या लॉन्ग ट्रेंच कोट पहनें और एंकल बूट्स के साथ इसे पूरा करें। यह लुक सर्दियों में भी खूबसूरत और गर्माहट से भरपूर लगता है।
हल्के समर ब्लाउज को सर्दियों में स्टाइल करने का एक बेहतरीन तरीका है नीचे एक थर्मल अंडरशर्ट पहनना। इसके ऊपर कोजी कार्डिगन या लाइटवेट स्वेटर पेयर करें और एक स्ट्रक्चर्ड विंटर कोट डालें। सिंपल फिटेड पैंट्स और स्टाइलिश बूट्स के साथ इसे पेयर करें। यह लुक आपकी ऑफिस मीटिंग से लेकर वेडिंग फंक्शन तक हर जगह परफेक्ट लगेगा।
गर्मियों की स्कर्ट को सर्दियों में पहनने के लिए आप इसमें फ्लीस-लाइन टाइट्स जोड़ सकती हैं। इसके ऊपर एक चंकी निट स्वेटर पहनें और लंबा कोट पहनकर इसे पूरा करें। यह लुक ठंड में भी फैशन के हिसाब से परफेक्ट लगेगा और आपको ठंड से बचाएगा।
अगर आपके पास हल्की समर जैकेट है तो इसे सर्दियों में एक गर्म और मोटे सॉफ्ट स्कार्फ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक आरामदायक और स्टाइलिश दोनों रहेगा। आप इसे कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट ड्रेस या जींस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- The Indian Garage Co.
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।