फेस्टिवल से भरे इस वीक में वैसे तो एक्ट्रेसेज़ ने अपने लुक्स पर खूब ध्यान दिया मगर, कुछ एक्ट्रेसेज़ हमें इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पाई। इस सप्ताह के worst ड्रेस की लिस्ट में शामिल है, अनुष्का शर्मा, हुमा कुरैशी और जैकलिन फर्नांडिस भी।
Image Courtesy: Instagram (@bansrimehtadesign)
अनुष्का शर्मा ने इस सप्ताह अपनी आने वाली फ़िल्म ‘जीरो’ ले ट्रेलर को लांच किया जहां वो Temperley London के इस शिमरी पिंक आउटफिट में नज़र आईं। पिंक ड्रेस का हाई नैक स्टाइल और फुल स्लीव्स बिलकुल अच्छा नहीं लगा, इसपर अनीता श्रॉफ अदजानिया ने अनुष्का को alexander birman के व्हाईट फुटवियर दिए जो उनके इस लुक के सतह बिलकुल मैच नहीं हो रहे थे। टाइट बन की जगह अगर अनुष्का बालों को खुला छोडती तो ज्यादा अच्छी लगती।
Image Courtesy: Instagram (@anushkaskhanna)
फेस्टिव वीक था और ऐसे में इंडियन लुक अपनाना कॉमन सी बात है मगर, किआरा अडवाणी अपने इस इंडियन लुक में बिलकुल अच्छी नहीं लग रहीं। अनुष्का खन्ना के रेड मिरर वर्क के लहंगे को किआरा ने मैचिंग मिरर वर्क के ब्लाउज के साथ कैरी किया। लहंगे का कलर कुछ ज्यादा ही ब्राइट था और मिरर वर्क भी कुछ ज्यादा हाईलाइट हो रहा था। मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल भी किआरा पर अच्छी नहीं लग रही थी। हालाँकि, किआरा का मेकअप बहुत ही अच्छा था।
Image Courtesy: Yogen Shah
मसाबा गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया हुआ व्हाइट एंड गोल्डन लहंगा जैकलिन पर बहुत जंच रहा है मगर इसके साथ उन्हें कोई गोल्डन कलर का टॉप कैरी करना चाहिए था। जो ब्लैक बंध गले का टॉप उन्होंने पहना है वो भी अच्छा लग रहा है मगर इस लहंगे के साथ मैच नहीं हो रहा। पिंक लिप्स और मेकअप काफी अच्छा लग रहा है।
Image Courtesy: Instagram (@ ananyapanday)
जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं स्टार डॉटर अनन्या पांडेय भी इन दिनों फैशन की दुनिया में अपना कदम जमा रही हैं। इस सप्ताह हुई दिवाली पार्टी में अनन्या अब जानी और संदीप खोसला के मल्टी कलर्ड लहंगे में नज़र आईं। लहंगे के साथ v-शेप का टॉप हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा। मेकअप भी बहुत ही लाइट था और ज्वेलरी के नाम पर भी अनन्या ने सिर्फ मांगटिका ही पहना है।
Read more : बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स की दिवाली की ये फोटोज हैं बेहद खूबसूरत
Image Courtesy: Instagram (@ egupta)
अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन में से एक यह फ्रिल्ड बॉर्डर की पिंक साड़ी ईशा गुप्ता पर बिलकुल सूट नहीं हो रही। इस साड़ी के साथ उन्होंने क्रीम ब्लाउज़ कैरी किया है जो बिलकुल मैच नहीं हो रहा। ईशा का मेकअप भी काफी लाउड लग रहा है। कर्ली वेट हेयर लुक भी ईशा पर बिलकुल सूट नहीं हो रहे।
Image Courtesy: Instagram (@ rarstudio_official)
इस सप्ताह हुमा कुरैशी Ritesh Aniket Rishav के कलेक्शन के इस ब्लैक लहंगे में नज़र आईं। ब्लैक एंड गोल्डन लहंगे कलर के साथ ग्रीन कलर का पैच इस लहंगे पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। इसके साथ रेड लिपस्टिक और टाइट बन भी हुमा पर अच्छा नहीं लग रहा।
Image Courtesy: Instagram (@ sakpataudi)
सोहा अली ख़ान इस सप्ताह Sesame- The Style Studio और Hema Khasturi Label के व्हाईट शर्ट और ग्रीन स्कर्ट में नज़र आईं। शर्ट और स्कर्ट दोनों ही अच्छे थे मगर उन्हें एक साथ मैच करना गलत था। हालाँकि सोहा का मेकअप और हेयर स्टाइल अच्छा था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।