बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स की दिवाली की ये फोटोज हैं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने बुधवार को दिवाली बहुत ही घूमधाम से मनाई और उनके कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। 

bollywood and tv stars diwali party

बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने बुधवार को दिवाली बहुत ही घूमधाम से मनाई और उनके कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। स्टार्स की दिवाली के कुछ फोटोज बेहद ही खूबसूरत हैं। दिवाली के मौके पर पूरा देश रंग-बिरंगी रौशनी से जगमग नजर आया लेकिन कुछ बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की यह दिवाली एकदम अलग रही। किसी ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली पति संग मनाई तो किसी ने स्टार किड के साथ। इन सभी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं। तो आइए जानते हैं साल 2018 की दिवाली बॉलीवुड और टीवी सितारों ने कैसे मनाई।

एकता कपूर की दिवाली

bollywood and tv stars diwali

टीवी की क्वीन एकता कपूर अपनी दिवाली पार्टी के लिए पॉपुलर हैं। एकता ने हर साल की तरह इस बार भी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए शानदार दिवाली पार्टी रखी जिसमें फिल्म और खासकर टीवी जगत के लगभग सभी बड़े स्टार्स शामिल हुए।

bollywood and tv stars diwali

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में करण जौहर, श्रद्धा कपूर जैसे फिल्म स्टार्स दिखाई दिए तो वहीं एकता के सीरियल्स के स्टार्स करण पटेल, मौनी रॉय, दिव्यांका त्रिपाठी, मोना सिंह, पार्थ समथान, करिश्मा तन्ना, विकास गुप्ता और क्रिस्टल डिसूजा तक नजर आएं। इन सभी स्टार्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप भी देखिए एकता की दिवाली पार्टी की ये वायरल फोटोज।

bollywood and tv stars diwali

युविका की शादी के बाद पहली दिवाली

bollywood and tv stars diwali

युविका और प्रिंस की शादी के बाद पहली दिवाली थी और इसका जश्न उन्होंने बहुत धूमधाम से मनाया। प्रिंस ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी युविका के साथ एक बहुत ही खूबसूरत फोटो भी अपने फैंस के साथ शेयर की।

Read more: युविका-प्रिंस हनीमून के लिए पहुंचे मालदीव, बेहद ही खूबसूरत हैं इनकी फोटोज और वीडियो

मीरा राजपूत की दिवाली

bollywood and tv stars diwali

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें शाहिद और मीरा लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो खुद मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, "सिर्फ प्यार...दिवाली की शुभकामनाएं।" हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। शाहिद इस दिवाली अपनी पत्नी, बेटा, बेटी और मां के साथ नजर आएं।

bollywood and tv stars diwali

प्रियंका चोपड़ा की दिवाली

bollywood and tv stars diwali

इन दिनों अपनी शादी की चर्चा को लेकर सुर्खियों में छाईं प्रियंका चोपड़ा ने भी परिवार संग दिवाली सेलिब्रेट की। प्रियंका की अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई संग दिवाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर में उनके होने वाली पति निक जोनस गायब दिखे।

Read more: प्रियंका ने रात 3 बजे किया था परिणीति को कॉल जिसके बाद उनकी उड़ गई थी नींद

करीना कपूर खान की दिवाली

bollywood and tv stars diwali

करीना कपूर खान की दिवाली बहुत ही स्पेशल रहीं। दिवाली सेलिब्रेशन की ये तस्वी।रें तैमूर की मौसी करिश्मान कपूर ने शेयर की हैं। इसमें वह करिश्मात कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं। करीना कपूर के एक फैन क्लब ने एक फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में तैमूर अली खान, करीना, इनाया और सोहा अली खान नजर आ रहे हैं। सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी की दिवाली

bollywood and tv stars diwali

बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटिज के घर में दिवाली सेलिब्रेट की गई। अभी हाल ही में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के घर पर दिवाली पार्टी रखी गई थी। शाहरुख खान के बाद अब शिल्पा शेट्टी के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में भी बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स मस्ती करते हुए नजर आएं। शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ सभी मेहमानों का स्वागत करते दिखीं। साथ में उनका प्यारा बेटा विहान भी मम्मी-पापा के साथ इस दिवाली पार्टी के लिए उत्साहित दिखा।

वैसे तो बॉलीवुड और टीवी स्टार्स हर फेस्टिवल को धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दिवाली का जश्न देखने वाला होता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP