हाथों से सजाई जाती है संबलपुरी साड़ी, वॉर्डरोब में आप भी करें शामिल

Sambalpuri Silk Saree: अगर आपको साड़ी बनाने का शौक है, तो संबलपुरी साड़ी जरूर शामिल करें। इस साड़ी की अलग ही खासियत है, जिसे पहनने के बाद किसी की नजर आपके ऊपर से नहीं हटेगी।   

Facts about sambalpuri saree

Sambalpuri Saree: हर इंडियन वुमेन के वॉर्डरोब में तरह-तरह की साड़ी होती हैं। कांजीवरम साड़ी से लेकर जामदानी साड़ी, सिल्क साड़ी, बनारसी साड़ी, कलमकारी वाली साड़ी होती हैं, लेकिन संबलपुरी साड़ी बहुत कम देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि संबलपुरी साड़ियां काफी महंगी होती हैं। हालांकि, ये साड़ियां दिखने में काफी सिंपल होती हैं, लेकिन उन्हें बनाने में उतने ही मेहनत लगती है।

यही वजह है कि संबलपुरी साड़ी, सिल्क या कांजीवरम या कोई भी हैंडलूम साड़ी जो आपको एलीगेंट लुक देती है, उनकी कीमत कई लाखों में होती हैं। वहीं, पटोली सिल्क साड़ी को बनाने में जिस तरह से कई महीनों का समय लगता है उसी तरह से कांथा वर्क साड़ी, कांजीवरम साड़ी भी कई दिनों, हफ्तों और महीनों में तैयार होती है। ऐसे ही संबलपुरी साड़ी भारत के ओडिशा राज्य में बनाया जाता है।

ये पारंपारिक साड़ियां हाथ से बुनी हुई होती हैं। तो आइए आपको बताते हैं संबलपुरी साड़ियों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिसे जानने के बाद वॉर्डरोब में शामिल करने के लिए आप मजबूर हो जाएंगे।

हाथ से बुनाई जाती हैं संबलपुरी साड़ियां (Sambalpuri Saree Of Odisha)

sambalpuri saree of odisha

संबलपुरी साड़ियां अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है। इस साड़ी की बुनाई, रंग और डिजाइन बहुत खूबसूरती तैयार किया जाता है। इस साड़ी को बनाने के लिए कॉटन और सिल्क के कपड़े का इस्तेमालकिया जाता है।

इसपर हाथ से डिजाइन किया जाता है, जिसमें बुनाई से पहले ताना और बाने को टाई से रंगा जाता है। संबलपुरी साड़ियों में आपको हर तरह की वैरायटी मिल जाएगी, बस आपको असली और नकली साड़ियों में फर्क मालूम होना चाहिए।

टाई-एंड-डाई तकनीक से बनाई जाती है संबलपुरी साड़ियां (Why Sambalpuri Saree Is So Expensive)

why sambalpuri saree is so expensive

संबलपुरी साड़ियों को जो चीज़ अलग करती है, वह है उनकी हाथ से बुनी गई शिल्प कौशल। हर साड़ी कुशल कारीगरों की कड़ी मेहनत से बनाई जाती है, जिसका डिजाइन दिल को छू जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हर साड़ियों को हाथ से बुना जाता है।

इसमें क्या खास बात है? बता दें कि इन साड़ियों को तैयार करने के लिए टाई-एंड-डाई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और विशेष प्रकार का धागे का इस्तेमाल किया जाता है।

संबलपुरी साड़ियां संस्कृति का है प्रतीक (Sambalpuri Saree History)

sambalpuri saree history in hindi

संबलपुरी साड़ियों सिर्फ एक परिधान नहीं है, बल्कि संस्कृति का भी एक प्रतीक है। इस साड़ी से कई तरह की कहानियां जुड़ी हुई हैं, जो एक स्थानीय लोककथाओं को बखूबी बयां करती हैं। सांबलपुरी साड़ी पारंपरिक रूपांकनों के अपने समावेश के लिए जानी जाती है।

इसका उत्पादन ओडिशा के बरगढ़, सोनपुर, सम्बलपुर, बलांगीर और बौद्ध जिले में किया जाता है। इन साड़ियों का रंग पंरापारिक तौर पर लाल काला और सफेद होता है, जिसे पहनने के बाद यकीनन आपका लुक अच्छा लगेगा।

पहनते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान

  • पहनते वक्‍त भी आपको संबलपुरी साड़ी के साथ बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
  • जब आप साड़ी को सेट करने के लिए सेफटी पिन का इस्‍तेमालकरें तो ध्‍यान रखें कि आपको पिन कपड़े पर लगानी सीक्‍वेंस पर पिन न लगाएं इससे वे बीच से टूट सकते हैं और साड़ी खराब हो सकती है।
  • आपको सबसे पहले इसी बात का ध्‍यान रखना है कि जिन धागों की मदद से साड़ी में सीक्‍वेंस को टाका गया है, वह धागे टूट न जाएं। ऐसा होने पर सीक्‍वेंस निकल सकते हैं।
  • इसके अलावा, संबलपुरी साड़ी में लगे सीक्‍वेंस आपस में फंसे नहीं। ऐसा हाने पर भी टूट कर बिखर सकते हैं और साड़ी खराब हो सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP