Holi 2025 Lehenga Designs: होली पार्टी में लगना चाहती हैं सबसे खूबसूरत, तो स्टाइल करें ये फ्लोरल लहंगे

लहंगा जहां आप कई सारे कहस मौके पर स्टाइल कर सकती हैं तो वहीं आप होली पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिएय इस तरह का फ्लोरल डिजाइन वाला लहंगा वियर कर सकती हैं।
white floral lehenga designs

होली का त्योहार आने वाला है। लेकिन, इस त्योहार की रौनक काफी दिनों पहले से ही देखने को मिल जाती है। होल के पहले कई जगहों पर होली की पार्टी का आयोजन होता है। इस पार्ट में माहौल रंगीन होता है और इस मौके पर महिलाएं खूबसूरत नजर आने के लिए बेस्ट आउटफिट वियर करती हैं। वहीं अगर आप इस खास मौके पर भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह के फ्लोरल लहंगा इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप बेहद ही सुंदर नजर आएगी।

सीक्विन वर्क लहंगा

white floral lehenga designs (2)

अगर होली पार्टी में सभी लोग सूट या साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का सेक्विन वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस सेक्विन वर्क लहंगा में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है साथ ही, इसके साथ जो चोली है वो स्लीवलेस और दुप्पटा नेट में है। इस तरह का सेक्विन वर्क लहंगा आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस आउटफिट को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सेक्विन वर्क लहंगे के साथ अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए आप व्हाइट मोती वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी के हर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत डिजाइंस वाले लहंगा-चोली, इस तरह करें स्टाइल

एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा

white floral lehenga designs (3)

अगर आप सिंपल और अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगे का चुनाव कर सकती हैं। इस लहंगे के बॉर्डर में वर्क किया हुआ है साथ ही, इसके साथ जो चोली है उसमे एम्ब्रॉयडरी वर्क किया है। इस आउटफिट में आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा। इस आउटफिट को आप होली पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं और ये आपको 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

इस आउटफिट के साथ आप सिंपल नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।

white floral lehenga designs

सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं और यह आउटफिट भी होली पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है।

प्रिंटेड लहंगा

white floral lehenga designs (4)

होली पार्टी में न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का प्रिंटेड लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। यह लहंगा ओर्गंज़ा में है और इसमें प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया है और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप इस तरह का लहंगा वियर कर सकती हैं।

इस लहंगे में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Holi Special Lehenga Designs: होली महोत्सव में दिखेंगी राधा-रानी सी प्यारी, ट्राई करें ऐसे ट्रेडिशनल लहंगा-चोली

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:zeelclothing, yoshnasbyela, mirraw, houseofindya, myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP