शादी के हर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत डिजाइंस वाले लहंगा-चोली, इस तरह करें स्टाइल

अगर आप शादी के फंक्शन में शामिल होने के दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये ये खूबसूरत डिजाइंस वाले लहंगा-चोली इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं।
lehenga choli designs

शादी के मौके पर महिलाएं ब्यूटीफुल लुक के लिए बेस्ट से बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती है। लेकिन, अगर आप शादी में फंक्शन में भी न्यू लुक चाहती हैं तो आप लहंगा-चोली स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत खूबसूरत डिजाइंस वाले लहंगा-चोली दिखा रहे हैं जो आप शादी में होने वाले फंक्शन के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लहंगा-चोली शादी के फंक्शन में स्टाइल करने के लिए बेस्ट हैं तो वहीं इन लहंगा-चोली में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

प्रिंटेड सिल्कलहंगा

2 - 2025-02-27T161202.301

खूबसूरत नजर आने के लिए अप इस तरह के लहंगे का चुने कर सकती हैं और इस लहंगा न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस लहंगे के प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है और इस आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

सेक्विन्स वर्क लहंगा-चोली

lehenga choli latest designs for wedding ceremony

इस तरह की लहंगा-चोली आप संगीत या मेहंदी के फंक्शन में पहन सकती हैं और इस लहंगे में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस लहंगा-चोली में बेहद ही खूबसूरत सेक्विन्स वर्क किया हुआ है और इस लहंगा-चोली को स्टाइल करने के बाद आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के लहंगा-चोली को आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं और जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएगा।

इस लहंगे के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Lehenga Choli Designs: पोंगल के त्योहार पर चाहती हैं साउथ इंडियन स्टाइल में ब्यूटीफुल लुक तो वियर करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाली लहंगा चोली

एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा-चोली

lehenga choli latest designs for wedding ceremony (2)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा-चोली का चुनाव कर सकती हैं। इस लहंगा-चोली में एम्ब्रॉयडरी की गई है और इस लहंगा-चोली में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह का लहंगा-चोली को आप शादी या मेहंदी साथ ही संगीत फंक्शन में खूबसूरत नजर आने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

lehenga designs (11)

इस तरह के लहंगा-चोली के साथ आप पर्ल या स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

lehenga choli latest designs for wedding ceremony (3)

अगर आप हल्दी फंक्शन में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस मौके पर आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा-चोली वियर कर सकती हैं।

Lehenga choli (2)

कई महिलाएं न्यू लुक के व्हाइट कलर के आउटफिट भी चुनाव करती हैं और अगर आप लाइट या व्हाइट कलर में कुछ चाहती हैं तो आप इस तरह के आउटफिट वर कर सकती हैं। यह लहंगा-चोली जहां व्हाइट कलर में है तो वहीं इसमें बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है। इस आउटफिट के साथ आप रॉयल लुक पाने के लिए आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

lehenga choli designs

जिन भी महिलाओं को ब्लैक कलर पसंद है वो इस तरह का ब्लैक कलर के लहंगा-चोली का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह के लहंगा-चोली में आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा।

सिल्क लहंगा-चोली

lehenga choli designs (2)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह के ब्लू कलर वाले सिल्क लहंगा-चोली का भी चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के लहंगा-चोली में आपका बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप ओन्लिएन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस लहंगा-चोली के साथ आप स्टोन वर्क वाले ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Styling Tips: लहंगा-चोली से लेकर साड़ी के साथ पहनने के लिए इस तरह के चुनें इनरवियर, बॉडी को मिलेगी परफेक्ट शेप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-biba,nykaafashion, royalanarkali, myntra, ajio
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP