herzindagi
south indian lehenga choli

Lehenga Choli Designs: पोंगल के त्योहार पर चाहती हैं साउथ इंडियन स्टाइल में ब्यूटीफुल लुक तो वियर करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाली लहंगा चोली

अगर आप पोंगल का त्योहार मना रही हैं या फिर या फिर पोंगल का फंक्शन अटेंड कर रही हैं तो आप इस खास मौके पर इस तरह के लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-05, 13:00 IST

भारत देश में सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं और उनमे से एक त्योहार पोंगल भी हैं। ये त्योहार  साउथ की तरफ सेलिब्रेट किया जाता है और इस वजह से यहां के लोग इन दिन ट्रेडिशनल लुक में आते है। वहीं अगर आप पोंगल का त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के लहंगा चोली इस मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइंस वाले लहंगा चोली दिखा रहे हैं जो आप ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए पोंगल के त्योहार पर वियर कर सकती हैं।

कांजीवरम सिल्क लहंगा चोली

lehenga choli latest designs

कांजीवरम सिल्क वाले आउटफिट महिलाएं काफी पसंद करती हैं और इन दिनों ये काफी ट्रेंड में है। वहीं अगर पोंगल के त्योहार पर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह के मेहंदी कांजीवरम सिल्क लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से भी लगा नजर आएंगी। यह मेहंदी कांजीवरम सिल्क लहंगा चोली आपको ऑनलाइन मिल जाएगा साथ ही ऑफलाइन भी आप इसे सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही हाथों में कंगन स्टाइल कर सकती हैं।

lehenga choli latest designs (2)

कांजीवरम सिल्क में आप इस तरह का जरी और वेविंग वर्क वाले लहंगा चोली का भी चुनाव कर सकती हैं। और इस आउटफिट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत आएगा।

चंदेरी लहंगा चोली

lehenga choli latest designs (3)

पोंगल के त्योहार पर आप इस तरह का चंदेरी लहंगा चोली भी स्टाइल कर सकती हैं। जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह चंदेरी फैब्रिक में है साथ ही इस लहंगे के बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है। इस चंदेरी लहंगा को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस चंदेरी लहंगे के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी या चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें- Pink Lehenga Designs: लाल की जगह गुलाबी लहंगा पहनकर पाएं परफेक्‍ट ब्राइडल लुक, इन डिजाइंस को आप भी करा सकती हैं री-क्रिएट

जरी वर्क लहंगा चोली

lehenga choli

परफेक्ट साउथ इंडियन लुक पाने के लिए आप इस तरह के कांजीवरम सिल्क लहंगा चोली भी स्टाइल कर सकती हैं। यह आउटफिट दो कलर में है जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह आउटफिट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 से 6,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ मोती वाली ज्वेलरी  स्टाइल कर सकती हैं।

lehenga choli latest designs (4)

अगर आप लाइट कलर में कुछ चाहती हैं तो अप इस तरह की लहंगा चोली भी पोंगल के फंक्शन पर वियर कर सकती हैं और इस आउटफिट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। 

इसे भी पढ़ें- प्री-वेडिंग फंक्शन में लगेंगी अप्सरा जब स्टाइल करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाली लहंगा चोली, इस तरह करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-sareeka, houseofindya, indianclothstore, vastrashops, akr94glamour

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।