Silk Lehenga: सालों-साल नया सा नजर आएगा सिल्क का लहंगा, इस तरह से करें देखभाल

सिल्‍क के लहंगे की देखभाल करने के लिए आप भी नीचे बताई गई टिप्‍स का प्रयोग कर सकती हैं। 

designs of silk lehenga hindi pictures

भारतीय महिलाओं की वॉर्डरोब में आपको चाहें कितने ही वेस्‍टर्न कपड़े नजर आ जाएं, मगर एथनिक आउटफिट्स का क्रेज उनके अंदर कभी कम नहीं देखा गया। यही वजह है कि देश के कई महान फैशन डिजाइनर्स आज भी एथनिक पर अपना फोकस ज्‍यादा रखते हैं।

खासतौर पर लहंगे और साड़ी की बात की जाए तो आपको हर दूसरे दिन इनमें नया ट्रेंड देखने को मिल जाएगा। वैसे एथनिक अंदाज में सबसे ज्‍यादा वैरायटी आपको सिल्‍क फैब्रिक में मिल जाएगी। फिर चाहे आपको साड़ी में विकल्‍प चाहिए हों या फिर लहंगे। आपको बाजार में दोनों में ही कई पैटर्न, स्‍टाइल, ट्रेंड और वैरायटी मिल जाएगी। सिल्‍क के लिए यह भी कहा जाता है कि यह एक एवरग्रीन फैशन है और इसका फैशन आउट हो जाए सवाल ही नहीं उठता है। आपने बाजार में सिल्‍क साड़ी में ढेरों वैरायटी देखी होंगी, मगर लहंगे में भी आपको कम वैरायटी नहीं मिलेंगी। मजे की बात तो यह है कि सल्कि के लहंगे आपको कम से लेकर ज्‍यादा रेट तक में मिल जाएंगे।

लहंगा लवर्स महिलाओं की वॉर्डरोब में आपको एक नहीं बल्कि इसका अच्‍छा खासा कलेक्‍शन भी मिल सकता है। मगर अपने सिल्‍क के लहंगे को कैसे संभालकर रखना है और उसे वर्षों तक कैसे नया बना कर रखना है, इसके बारे में आपने कभी सोचा है क्‍या? यदि आप सिल्‍क के लहंगे की देखभाल कैसे की जानी है, यह जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

banarasi silk lehenga

सिल्‍क लहंगे में अगर लग जाए दाग

सिल्‍क कपड़ों में अगर किसी भी चीज का दाग लग जाता है, तो उसका दाग दूर से ही नजर आता है। अगर आपके लहंगे में भी ऐसा कोई दाग लग गया है,जो आपके लहंगे के लुक को खराब कर रहा है, तो इसे के लिए आपको कपड़े पर लिखे इंस्‍ट्रक्‍शन को फॉलो करते हुए बहुत ही माइल्‍ड शैंपू को एक बाल्‍टी गुनगुने पानी में घोलकर उसमें कपड़े को डाल देना चाहिए। जहां दाग लगा है वहां हल्‍का सा रगड़ना चाहिए और फिर छांव में उसे सुखाना चाहिए।

सिल्‍क के लहंगे में प्रेस कैसे करें

सिल्‍क बहुत ही डेलिकेट फैब्रिक होता है। आप जैसे कॉटन के कपड़े में प्रेस कर लेती हैं, वैसे आप सिल्‍क फैब्रिक पर नहीं कर सकती हैं। इसके लिए आपको यह देखना हो कि आपके पास जो सिल्‍क है, उसकी वैरायटी क्‍या है। जैसे-चंदेरी, टिशु और पेपर सिल्‍क पर आपको प्रेस करते वक्‍त उसकी हीट को कम रखना होगा और पहले लहंगे के ऊपर कोई कॉटन का पतला कपड़ा रखना होगा और फिर आप उस पर प्रेस कर सकती हैं। वहीं मटका, ब्रोकेड और कॉटन सिल्‍क फैब्रिक से बने लहंगे पर डायरेक्‍ट प्रेस भी कर सकती हैं, मगर आपको प्रेस की हीट को कम ही रखना होगा।

How to Wash silk

सिल्‍क के लहंगे को कैसे वॉर्डरोब में रखें

सिल्‍क के लहंगे में आप जितनी भी तह लगा रही हैं, हर तह के बाद आपको एक बटर पेपर लगा देना चाहिए। ऐसा करने से लहंगे में क्रीज नहीं बनेगी। आपको बता दें कि लहंगे में जितनी क्रीज बनेगी उसके वहां से डैमेज होने की उतनी संभावनाएं भी होंगी। बटर पेपर लगाने से यह संभावना कम हो जाएगी। इसके साथ ही आपको लहंगे में तह लगाने के बाद उसे कॉटन के पतले कपड़े में बांध कर रखना चाहिए, ताकि उसमें न ज्‍यादा हवा लगे और न ज्‍यादा मॉइश्‍चर पहुंचे।

न करें ये गलतियां

सिल्‍क का लहंगा कैरी कर रही हैं तो कभी स्‍ट्रॉन्‍ग परफ्यूम का इस्‍तेमाल न करें। आपको बता दें कि फरफ्यूम में जो ऑयल होता है, उसका दाग सिल्‍क पर से नहीं जाता है। इसके लिए आपको अपना लहंगा ड्राईक्‍लीन करना होगा और उसके बाद आपको लहंगे पर पॉलिशिंग भी करनी होगी। इसके लिए आपको अच्‍छा खास पैसा भी खर्च करना होगा।

उम्‍मीद है कि आपको सिल्‍क के लहंगे के केयर टिप्‍स पसंद आई होंगी। अगर आपके पास भी सिल्‍क लहंगा है, तो आपको भी इन्‍हीं टिप्‍स को ध्‍यान में रख कर उसकी देखभाल करनी चहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image source- freepik, perniaspopupshop

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP