Pink Lehenga Designs: लाल की जगह गुलाबी लहंगा पहनकर पाएं परफेक्‍ट ब्राइडल लुक, इन डिजाइंस को आप भी करा सकती हैं री-क्रिएट

लाल लहंगा शादी के लिए पारंपरिक विकल्प माना जाता है, लेकिन आजकल गुलाबी लहंगा भी ब्राइड्स की पहली पसंद बन रहा है। तो चलिए कुछ नए और अच्‍छे विकल्‍प हम आपको इस लेख में दिखाते हैं। 
Gulabi Lehenga

जितनी तेजी से वक्‍त नहीं बदलता है उतनी तेजी से आपको फैशन इंडस्‍ट्री में ट्रेंड बदलते दिख जाएंगे। खासतौर पर दिवाली के बाद वेडिंग सीजन के आते ही आपको बाजार में ब्राइडल लहंगों के ऐसे-ऐसे विकल्‍प देखने को मिलेंगे, जिनकी कल्‍पना भी आपने नहीं की होगी। हालांकि, जब बात ब्राइडल लहंगे की आती है तो मन में भारी भरकम एम्‍ब्रॉयडरी वाले लाल रंग के लहंगे की छवि ही उभरती है।

हालांकि वक्‍त बदल चुका है और अब केवल लाल रंग के ब्राइडल लहंगे ही दुल्‍हन की पहली पसंद नहीं होते हैं। अब वेडिंग कलर्स में और भी कई रंग जुड़ चुके हैं। अब तो आपको ऐसे-ऐसे ऑफी बीट कलर्स देखने को मिलेंगे कि लहंगे में आपको ट्रेडिशनल फीलिंग भी उतनी नहीं आएगी जैसी आनी चाहिए।

वैसे आज हम आपको पिंक ब्राइडल लहंगे के कुछ ऑप्‍शन दिखाएंगे। आप अगर अपनी शादी में कुछ डिफ्रेंट पहनना चाहती हैं और बहुत ज्‍यादा भारी भरकम और काम वाले लहंगे आपको पसंद नहीं आता है, तो हालही में सेलिब्रिटीज के पिंक लहंगे में आए कुछ लुक्‍स आपको आकर्षित करेंगे।

1. बनारसी जरी-जारदोजी पिंक ब्राइडल लहंगा

A moment that felt like a Dream Grateful for this stunning Manish Malhotra lehenga and the magic on stage  @manishmalhotraworld

बनारसी फैब्रिक में आपको एक नहीं अनेक ऑप्‍शन मिल जाएंगे। इसमें आपको प्‍योर सिल्‍क और रॉ सिल्‍क का भी विकल्‍प मिलेगा। इतना ही नहीं आपको पिंक के कई शेड्स में अपना वाला कलर भी मिल जाएगा। इस पर जरी-जारदोजी वर्क का मेल सदाबहार जैसा है। इस तरह का लहंगा खासतौर पर उन दुल्हनों के लिए है, जो पारंपरिक और रॉयल लुक चाहती हैं। बनारसी सिल्क का लहंगा गुलाबी रंग में और जरी-जारदोजी की कढ़ाई के साथ आपको महारानी जैसा लुक देगा। शादी में इस तरह के लहंगे में जब आपकी दुल्‍हन वाली एंट्री होगी तो किसी की भी नजरें आपके ऊपर से हटेंगी नहीं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह के लहंगे में आपको भारीपन भी महसूस नहीं होगा। आप इसके साथ हैवी कुंदन या अनकट डायमंड ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं। जो आपके दुल्‍हन वाले लुक को पूरा करेगी।

इसे जरूर पढ़ें-शादी में चाहती हैं रिच लुक तो एक्ट्रेसेस के लहंगा लुक से लें बेस्ट आउटफिट का आइडिया

2. चंदेरी सिल्क पिंक ब्राइडल लहंगा

Have a happy and blessed Dhanteras!

चंदेरी सिल्क अपनी सादगी और ग्रेस के लिए जाना जाता है। गुलाबी रंग में आपको चंदेरी सिल्क का लहंगा भी बाजार में मिल जाएगा। हालांकि, दुल्‍हन के हिसाब से यह फैब्रिक बहुत लाइट हो सकता है, मगर हम फिर से आपको यही कहेंगे कि ट्रेंड बदल चुका है। लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करने में बिलीव करते हैं या फिर घर के अंदर ही मंडप गाड़ कर शादी कर लेते हैं। खुद कई सेलेब्रिटीज भी ऐसा कर चुके हैं। कम महमानों में दुल्‍हन भी अपनी शादी को इंज्‍वॉय कर सके इसके लिए चंदेरी सिल्‍क का लाइटवेट ब्राइडल लहंगा सब से अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। वैसे तो चंदेरी सिल्‍क पर रेशम का हल्‍का काम ही उसके लुक में चार चांद लगा सकता है। इस तरह के लहंगे के साथ आप हैवी चोली और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ ही रानी हार और मोती का चोकर सेट आपको राजपुताना ब्राइडल लुक दे सकता है।

3. पिंक बांधनी ब्राइडल लहंगा

Gorgeous @radhmerch2610 starts her Wedding functions looking Stunning   in a Custom Made Vibrant  Bandini lehanga - Rai bandhej on a banarasi brocade in Rani pink classic Embrodiery in gold taar zardosi.Du

बांधनी का काम वैसा तो नया नहीं है। इस पैटर्न को बहुत ज्‍यादा पसंद किया जाता है, खासतौर पर गुजराती और राजस्‍थानी वेडिंग में आपको हर दूसरी महिला बांधनी के काम वाली साड़ी, लहंगे या सलवार सूट में दिख जाएगी। आप इस पैटर्न में ब्राइड लहंगा भी तैयार करा सकती हैं। इसके लिए आप सिल्‍क फैब्रिक का चुनाव करें। इसके साथ ही आप स्‍टोन और जरी का काम करवा कर लहंगे को ब्राइडल टच दे सकती हैं। इससे आपके ब्राइडल लहंगे में भारीपन भी आ जाता है। ऐसे लहंगे के साथ कंदन का हार या राजस्‍थानी ज्‍वेलरी पहन कर आप पारंपरिक अंदाज पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-शादी का सीजन हुआ शुरू, इन तरीकों से फटाफट दूर करें लहंगा चोली और हैवी साड़ियों से आने वाली स्मेल

4. रॉ सिल्क क्रिस्टल वर्क पिंक लहंगा

EVARA’s fuchsia raw silk lehenga is elevated by intricate crystal-embellished floral embroidery, balanced with silver, gold, and champagne sequins. The encrusted blouse, with its jeweled back and delicate

रॉ सिल्क का लहंगा अपने स्टिफ और स्ट्रक्चर्ड लुक के कारण बेहद आकर्षक लगता है। गुलाबी रंग के रॉ सिल्‍क लहंगे पर क्रिस्टल वर्क के साथ बना लहंगा खासतौर पर उन ब्राइड्स के लिए है, जो मॉडर्न और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। इस लहंगे में की गई क्रिस्टल एम्ब्रॉयडरी इसे एक एलिगेंट टच देती है। इसे आप डायमंड ज्वेलरी और स्मोकी आई मेकअप के साथ स्टाइल करें। आपको बता दें कि यह भी लाइटवेट होता है। इसके साथ आप हैवी डबल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं और प्‍यारा सा दुल्‍हन का गेटअप पा सकती हैं।

5. मरोड़ी और गोटा-पट्टी वर्क पिंक लहंगा

GV Girls - Shilpa Shetty KundraFrom our Winter Festive 2023 collection, Golconda - @theshilpashetty is dressed in a vibrant, fuschia pink and red, exquisitely embroidered  intricate marodi work, with gotta

अगर आप हैवी वर्क और पारंपरिक कढ़ाई के शौकीन हैं, तो मरोड़ी और गोटा-पट्टी वर्क वाला गुलाबी लहंगा आपके लिए परफेक्ट है। यह लहंगा दुल्हन को शाही लुक देता है और इसे शादी के बाद आप किसी भी ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी में पहन सकती हैं। मरोड़ी वर्क राजस्थान और गुजरात की पारंपरिक कला है, जिसे गोटा-पट्टी के साथ मिलाकर और भी सुंदर बनाया जा सकता है। इसे आप पोल्की या कुंदन ज्वेलरी के साथ पहनेंगी तो बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगी।

इन डिजाइंस को देखकर आप भी अपनी शादी के लहंगे को लेकर एक अलग आइडिया पा सकती हैं। चाहे आप पारंपरिक लुक चाहती हों या मॉडर्न टच, गुलाबी लहंगे में हर चीज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है। अपनी पसंद का डिजाइन चुनें और अपने खास दिन को और भी खास बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP