herzindagi
lingerie ideas wih festive outfit

Styling Tips: लहंगा-चोली से लेकर साड़ी के साथ पहनने के लिए इस तरह के चुनें इनरवियर, बॉडी को मिलेगी परफेक्ट शेप

किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको इनरवियर से लेकर उसकी स्टाइलिंग तक में खास ध्यान देना जरूरी होता है। इसके लिए आप फैशन एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-20, 14:46 IST

हम सभी हर त्योहार व फंक्शन में जाने के लिए कई तरह से अपने लुक को स्टाइल करते हैं। वहीं बदलते दौर में आजकल कई डिजाइन के इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी आउटफिट में परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप को समझना भी बेहद जरूरी होता है।

बॉडी शेप को परफेक्ट तरीके से डिफाइन करने के लिए आपको इनरवियर का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लहंगा-चोली के साथ पहनने के लिए कुछ इनवियर जो आपके लुक को खास बनाने में करेंगे मदद।

बैकलेस ब्लाउज के साथ किस तरह की ब्रा पहनें?

Backless bra

बोल्ड लुक पाने के लिए अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं तो आप इस तरह की ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा को पहन सकती हैं। इसमें आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से चौड़े या पटले स्ट्रैप में काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इन इनरवियर्स को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

साड़ी में बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए क्या करें?

Saree shapewear

अगर आप साड़ी में अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो पेटीकोट की जगह पर साड़ी शेप वियर को पहन सकती हैं। यह बॉडीकॉन शेप का होता है, जिस वजह से आपकी बॉडीशेप को परफेक्ट तरीके से डिफाइन करने में मदद करता है। 

ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ किस तरीके की ब्रा पहनें?

Strapless bra

ब्लाउज में वैसे तो कई नेकलाइन आपको मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप ऑफ शोल्डर नेकलाइन पहन रही हैं तो इस तरीके की स्ट्रैपलेस ब्रा को पहन सकती हैं। आप चाहे तो इसके अलावा बूब टेप की भी सहायता ले सकती हैं, लेकिन अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो ब्रा जरूर पहनें।

इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी छिपाने और बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इन शेपवियर को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

ब्लाउज की जगह साड़ी के साथ क्या पहनें?

Blouse bra

अगर आप लास्ट मिनट में कहीं जाने के लिए तैयार हो रही हैं और ऐसे में साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो ब्लाउज की जगह पर ब्रालेट को पहन सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा।

 

अगर आपको फेस्टिव आउटफिट में बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए ये इनरवियर पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: Zivame

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।