बनारसी सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, दिखेगा एकदम रॉयल लुक

साड़ी लुक तब परफेक्ट लगता है जब आप उसके साथ ज्वेलरी वियर करते हैं।

jewellery style with banarsi saree

साड़ी स्टाइल करना हर किसी को पसंद होता है। ये हमेशा ट्रेंड में रहता है। बनारसी साड़ियां सबसे ज्यादा किसी फेस्टिवल या फिर शादी में पहनी जाती है। लेकिन आजकल किसी भी खास ओकेजन पर इन्हें वियर किया जाता है। इसके साथ कई सारी महिलाएं या लड़कियां ट्रेडिशनल ज्वेलरी वियर करना पसंद करती हैं तो आप चाहे तो इसके साथ कुछ नए ट्रेंड की ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसमें काफी सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप रॉयल लग सकती हैं।

कुंदन सेट

Kundan set style

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन सेट वियर कर सकती हैं। इसमें आपको लेयर नेकलेस मिलेगा। जिससे ये साड़ी के साथ और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। अगर आपके ब्लाउज की नेकलाइन डीप है तो आप इसके साथ भी इस तरीके के नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि ये किसी भी कलर वाली साड़ी के साथ मैच करेगा। इस तरह के सेट को आप मार्केट से 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

बीड्स लेयर नेकलेस सेट

Beads layer necklace

सिल्क साड़ी के साथ लेयर बीड्स नेकलेस सेट भी काफी अच्छे लगते हैं। आप इन्हें भी वियर कर सकती हैं। इसकी (ज्वेलरी डिजाइन) खास बात ये है कि इसमें आपको एक नहीं काफी सारी लेयर मिलेगी। जिससे ये सेट और ज्यादा रॉयल लगेगा। इस तरीके के सेट को आप किसी भी कलर में खरीद सकती हैं और साड़ी के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से सर्दियों में अपनी साड़ी को क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें, आप दिखेंगी सबसे अलग

टेंपल ज्वेलरी सेट

Temple jewellery set

अगर आपको कुछ गोल्ड टच में वियर करना है तो इसके लिए आप टेंपल ज्वेलरी सेट वियर कर सकती हैं। इसमें आपको (ज्वेलरी स्टाइल टिप्स) अलग-अलग डिजाइन के सेट मिलेंगे। इसमें आपको भगवान का टच मिलेगा। जिससे ये सेट और ज्यादा रॉयल लगेगा। इसलिए भी आप इसे वियर कर सकती हैं। गोल्डन और डार्क कलर साड़ी के साथ ये सेट काफी अच्छा लगेगा। मार्केट से खरीदने पर ये आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ब्लाउज नेकलाइन के हिसाब से चूज करें नेकलेस, इस तरह करें स्टाइल

इन सेट को बनारसी सिल्क साड़ी के साथ वियर करें इससे आपका लुक और ज्यादा सुंदर लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP