हर महिला चाहती है कि जब वह तैयार होकर बाहर निकले, तो लोग उसकी तारीफ करें। बहुत नहीं तो कुछ नजरें उस पर भी टिकें। उसकी स्टाइलिंग और फैशन स्टेटमेंट्स की बढ़ाई की जाए। आपका स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताता है।
आपके कपड़े पहनने का ढंग, रंग और उनके प्रिंट्स आपकी हाइट को भी प्रभावित करते हैं। कम कद की लड़कियों को इसका ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। कुछ ऐसे कलर्स, टेक्नीक और प्रिंट्स हैं, जो वॉर्डरोब में जरूर शामिल करने चाहिए।
अगर आपकी हाइट कम है और आप चाहती हैं कि आप लंबी दिखें, तो सही प्रिंट्स और रंगों का चुनाव आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। आइए इस लेख में जानते हैं कुछ ऐसे स्टाइलिंग टिप्स और टेक्नीक्स जो आपको एक लंबा और आकर्षक लुक दे सकते हैं।
वर्टिकल प्रिंट्स करते हैं इल्युजन क्रिएट
वर्टिकल प्रिंट्स आपकी वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर होने चाहिए। अगर आपकी हाइट कम है, तो हॉरिजॉन्टल यानी आड़ी धारियों वाले कपड़े पहनने से बचें। ये आपको चौड़ा दिखा सकती हैं, जबकि वर्टिकल यानी सीधी धारियां आपकी आंखों को ऊपर की ओर ले जाती हैं, जिससे आपकी लंबाई का भ्रम पैदा होता है। इस तरह आप लंबी और अत्यधिक खूबसूरत दिखती हैं।
मोटी धारियों के बजाय पतली और बारीकी से बुनी हुई वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनें। ये ज्यादा सोफिस्टिकेटेड लगती हैं और लंबाई का एहसास भी बेहतर देती हैं। फॉर्मल वियर में पिनस्ट्राइप्स सूट या पैंट्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये हाइट को लंबा दिखाने के साथ ही आपको प्रोफेशनल लुक देते हैं।
शिफॉन, रेयॉन या क्रेप जैसे फ्लोई फैब्रिक्स में वर्टिकल प्रिंट्स और भी प्रभावी लगते हैं, क्योंकि ये खूबसूरती से फ्लो करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Suit Designs For Short Girls: छोटे हाइट वाली लड़कियों को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये 3 डिजाइन वाले सूट
छोटे प्रिंट्स और पैटर्न वाले कपड़े पहनें
बड़े और बोल्ड प्रिंट्स आपके छोटे फ्रेम को ज्यादा दबा सकते हैं, जिससे आप और भी छोटी दिख सकती हैं। इसके बजाय, ऐसे कपड़े पहनें जिनमें छोटे और बारीक प्रिंट्स हों।
छोटे फूलों वाले प्रिंट्स, जिन्हें माइक्रो फ्लोरल भी कहते हैं, आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। ये एलिगेंट दिखते हैं और आपकी हाइट को और भी छोटा नहीं दिखाते। छोटे पोल्का डॉट्स वाली ड्रेसेस या टॉप्स भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अगर आप एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट्स पसंद करती हैं, तो ऐसे प्रिंट्स चुनें जिनमें पैटर्न बिखरा हुआ न हो और एक लीनियर फ्लो हो।
मोनोक्रोमैटिक लुक दिखाएगा लंबा
छोटे कद की लड़कियों को एक ही रंग के कपड़े पहनने का ज्यादा फायदा होता है। अलग-अलग रंग अपर और लोअर पार्ट को छोटा और दबा हुआ दिखाते हैं। एक ही रंग के कपड़े जिसे मोनोक्रोमैटिक लुक कहते हैं, आपकी हाइट को लंबा दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है।
जब आप ऊपर से नीचे तक एक ही रंग पहनती हैं, तो यह एक लंबी और सीखी सिल्युट क्रिएट करता है, जिससे आपकी हाइट ज्यादा लगती है। इसी तरह, नेवी ब्लू, ब्लैक, डार्क ग्रे, मरून जैसे गहरे रंग मोनोक्रोमैटिक लुक में विशेष रूप से प्रभावी होते हैं। ये स्लिमिंग इफेक्ट भी देते हैं।
बेज, ऑफ-व्हाइट या ग्रे जैसे न्यूट्रल शेड्स भी मोनोक्रोमैटिक लुक में शानदार लगते हैं और एक एलिगेंट फील देते हैं।
बोल्ड और ब्राइट कलर्स पहनते वक्त रखें ध्यान
अगर आपको यह लगता है कि आपकी हाइट छोटी है और आपके ऊपर ब्राइट कलर्स अच्छे नहीं लगेंगे, तो आप गलत हैं। ब्राइट कलर्स भी आपके पूरे लुक को निखार सकते हैं, बस उन्हें सही जगह पर और सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।
अपने आउटफिट के ऊपरी हिस्से में ब्राइट या बोल्ड रंग पहनें। यह लोगों का ध्यान ऊपर की ओर खींचता है, जिससे आपकी हाइट का भ्रम पैदा होता है। बॉटम्स हमेशा डार्क या न्यूट्रल रंग के पहनें, जैसे कि ब्लैक ट्राउजर, डार्क ब्लू जींस या म्यूटेड स्कर्ट। आपकी बॉडी का प्रपोर्शन गड़बड़ाया नहीं लगता।
अगर आप पूरे ब्राइट रंग नहीं पहनना चाहतीं, तो एक ब्राइट स्कार्फ, हैंडबैग या नेकलेस से अपने लुक में रंग का पॉप ऐड करें।
इसे भी पढ़ें: छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए खास हैं ये स्टाइलिश टिप्स, दिखेंगी आकर्षक
ध्यान रखें कि बहुत ढीले और बैगी कपड़े आपके छोटे फ्रेम को और भी छोटा दिखा सकते हैं, इसलिए फिटेड या सेमी-फिटेड कपड़े चुनना आपके लिए बेहतर हो सकता है। वहीं, ए-लाइन ड्रेसेस या स्कर्ट्स भी छोटे कद वालों के लिए अच्छी होती हैं, क्योंकि ये ऊपर से फिटेड होती हैं और नीचे हल्की फ्लेयर्ड होती हैं।
सही प्रिंट्स और रंगों का चुनाव करके आप अपनी हाइट को विजुअली लंबा दिखा सकती हैं। इन टिप्स को आजमाकर आप भी एक फैशन स्टेटमेंट सेट कर सकती हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों