Fashion tips : जॉब इंटरव्यू के दौरान पहने इन रंगों के कपड़े

जॉब इंटरव्यू में फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा होना चाहिए और पॉजिटिव इमेज बनने के लिए आप इस रंग के ड्रेस पहन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन रंगों के बारे में।

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-16, 10:38 IST
interview dress

'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन' ये बात जॉब इंटरव्यू के दौरान उस हर उम्मीदवार पर लागू होती है जो इंटरव्यू के लिए बेस्ट तैयारी करते हैं। जॉब इंटरव्यू में जहाँ आपकी स्किल्स देखी जाती है तो वहीं उम्मीदवार के ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) को भी काफी नोटिस किया जाता है। खराब ड्रेसिंग सेंस की वजह से उम्मीदवार को रिजेक्ट किया जा सकता है इसलिए जब भी आप किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाएं तो अपने कपड़ों का खास ध्यान रखें और रंगों का सही चुनाव करें। इससे आपका इंप्रेशन इंटरव्यू लेने वाले पर काफी अच्छा पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको जॉब इंटरव्यू के दौरान किस रंग के कपड़े पहने इस बात की टिप्स देंगे।

इंटरव्यू में पहने इन रंग के कपड़े

ज्यादातर महिलाएं इंटरव्यू के दौरान पैंट शर्ट या फिर ट्राउजर और टॉप को वियर करती हैं। लेकिन आप इसकी जगह पर साड़ी या फिर सूट को भी वियर कर सकती हैं, जिसमें आप हल्के रंगों को चूज करें, ताकि आप कमफर्टेबल फील कर सके।

ब्लू कलर (blue)

ब्लू कलर में आजकल काफी सारे शेड आते हैं, नेवी ब्लू, लाइट ब्लू और रॉयल ब्लू। लेकिन आप नेवी ब्लू के कपड़ों को चूज करें ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपकी पर्सनेलिटी काफी अच्छी लगेगी, साथ ही इंप्रेशन भी अच्छा आएगा। इसके लिए आप इसमें साड़ी, सूट, ड्रेस या पैंट शर्ट के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

ग्रे कलर (Grey)

इंटरव्यू के लिए ग्रे कलर भी चुन सकते है। ये कलर न्यूट्रल कलर माना जाता है।ऐसे में आप इस कलर को भी इंटरव्यू के दौरान पहन सकती हैं। इसमें आपको फॉर्मल सूट सेट और ब्लेजर विद पैंट भी मिल जाएंगे।

what to wear to an interview

ब्लैक (Black)

ब्लैक कलर हर किसी का फेवरेट कलर होता है। इसलिए लोग इसे सबसे ज्यादा वियर करते हैं। आप इंटरव्यू के दौरान इसे भी पहन सकती हैं। इसको पहनने के बाद आपका लुक क्लासी लगेगा, साथ ही आप काफी अटैक्टिव भी नजर आएंगी। इसमें आप साड़ी और ड्रेस के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : इंटरव्यू में जाने के लिए क्यों दी जाती है फॉर्मल कपड़े पहनने की सलाह, क्या पड़ता है इसका इम्पैक्ट

व्हाइट (White)

व्हाइट कलर के आउटफिट को भी आप इंटरव्यू के दौरान पहन सकती हैं। लेकिन इसे हमेशा किसी और कलर के साथ कॉन्ट्रास्ट करके वियर करें, इससे कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ जाता है। इसमें आप सूट के काफी सारे अच्छे ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP