Saree Designs : पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो वियर करें साड़ी के ये डिजाइंस

पार्टी में इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न लुक के आउटफिट के बदले आप नए डिजाइन वाली साड़ी पहन सकती हैं जो उन्हें एक नया लुक देगा। 

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-14, 19:38 IST
party wear saree for girls

पार्टी चाहे कैसी भी हो हर लड़की खूबसूरत नजर आना चाहती है। पार्टियों में जहाँ लड़कियां इंडो वेस्टर्न या वेस्टर्न लुक के आउटफिट में नजर आती है। तो वहीं अब लड़कियां कुछ नया ट्राई भी कर सकती है। नया लुक पाने के लिए लड़कियां नए डिजाइन की साड़ी पहन सकती हैं। ये नए डिज़ाइन की साड़ी आपको नया लुक देगी तो वहीं आपके उनके लुक में चार चांद लगा देगी।

नेट साड़ी डिजाइन

saree style

अट्रैक्टिव नजरआने के लिए लड़कियां पेस्टल कलर की नेट साड़ी पहन सकती है। इस साड़ी का बॉर्डर हैवीवर्क वाला होना चाहिए और इसी वजह से ये साड़ी खूब पसंद की जाती है। ये नेट की साड़ी एक बेहतरीन लुक देगी। वहीं यह साड़ी दिन और रात दोनों समय के फंक्शन में भी पहन सकते हैं। नेट की साड़ी आप मार्केट से जाकर 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

हैवी रेड साड़ी

party wear saree

साड़ी में रेड कलर भी काफी पसंद किया जाता है और अगर आप रेड कलर की साड़ी ट्राई करती है तो इस गोल्डन बॉर्डर हैवी हो या हो न हो फर्क नहीं पड़ता क्योंकि रेड कलर आपने आप में रिच कलर है। पार्टी में इस तरह की साड़ी कैरी करें इसमें आप चाहे तो टेल्स हैवी वर्क वाली साड़ी को ले सकती हैं, वरना आपको इसमें हैवी सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी के डिजाइन भी मिल जाएंगे। आप इस तरह की साड़ी को ऑनलाइन के साथ-साथ मार्केट से जाकर 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं।

अजरक ब्लॉक साड़ी

saree tips

अजरक ब्लॉक प्रिंटिंग वाली साड़ी भी ट्रेंड में है और इस साड़ी को एक इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पहनी थी जिसे अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। इस साड़ी में काफी बारीकी से काम किया गया है और अगर आप इस साड़ी को पार्टी में पहनने के लिए चूज करते हैं तो यह साड़ी पार्टी में लोगों के बीच आपको एक लुक देगी। इस तरह की साड़ी को आप कपड़ा लेकर अपने बजट के अंदर भी तैयार कर सकती हैं ताकि आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसरत नजर आए।

इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप साड़ी खरीदें तो इसके फैब्रिक का खास ध्यान रखें

साड़ी की लंबाई का भी आपको ध्यान जरूर रखना है ताकि बांधने में दिक्कत न आए।

साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज खरीदें।

साड़ी जब भी खरीदें तो लेटेस्ट ट्रेंड का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें :गुजराती डिजाइन की इन साड़ियों में मिलेगा ट्रेडिशनल लुक, ऐसे करें वियर

अगर आपको ये साड़ी लुक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करे साथ इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP