X-Line Fashion: कमर लगेगी पतली, वॉर्डरोब में शामिल करें ये ड्रेस

फैशन में हैं एक्‍स-लाइन ड्रेसेस। इनके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

x line style dress pic

फैशन के गलियारों में इतने ट्रैंड्स आपको देखने को मिल जाएंगे कि कुछ के तो आप नाम तक नहीं जानते होंगे। कई बार तो आपने जो आउटफिट पहना हुआ आपको उसी के बारे में सही से पता नहीं होता है। ऐसे में वेस्‍टर्न कल्चर से प्रभावित आउटफिट्स के बारे में जानना तो आपके लिए और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता होगा।

वेस्‍टर्न कल्चर से प्रभावित फैशन की एक खास बात होती है कि उसे बॉडी टाइप के अनुसार बनाया जाता है और आउटफिट का नाम भी उसी प्रकार से रख दिया जाता है। आपने ए-लाइन, वी नेकलाइन, काउल स्टाइल इन सभी के बारे में बहुत बार सुना होगा। मगर क्‍या आपको पता है कि आजकल फैशन में एक्‍स-लाइन ड्रेसेस भी खूब चल रही हैं।

अपने नाम की ही तरह इनका शेप भी एक्‍स एल्फाबेट की तरह ही होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक्‍स लाइन फैशन के बारे में ही बताएंगे।

what is X Line dresses

क्‍या होती हैं एक्‍स लाइन ड्रेसेस?

इन ड्रेसेस को देखने पर आपको अनुभव होगा कि यह एक्‍स एल्फाबेट से इंस्पायर्ड हैं और इनका शेप भी लगभग वैसा ही होता है। इसलिए आपको इसकी नेकलाइन अधिकतर क्रिस-क्रॉस स्‍टाइल में ही मिलेगी। कुछ में हॉल्‍टर नेकलाइन भी आपको दिख सकती हैं।

वैसे तो यह दोनों ही नेकलाइन आपको इंडियन एथनिक आउटफिट्स में नजर आ जाएंगी, मगर एक्‍स-लाइन स्‍टाइल आपको वेस्टर्न ड्रेसेस में ही देखने को मिलेगा। इस तरह की ड्रेस फ्लेयर्ड होती हैं,मगर इनमें अम्ब्रेला कट घेर नहीं होता है।

आपको एक्‍स-लाइन ड्रेसेस में स्ट्रैप ड्रेसे सबसे ज्‍यादा नजर आएंगी। यदि आपको नाइट पार्टी लुक चाहिए, तो इस तरह की ड्रेस आपके लिए बहुत अच्‍छा विक्‍लप हो सकती हैं।

किस बॉडी टाइप के लिए होती हैं एक्‍स लाइन ड्रेसेस?

बॉडी टाइप के कई प्रकार होते हैं और इनमें से एक है आवरग्लास। एक्‍स-लाइन ड्रेसेस इस बॉडी टाइप के लोगों पर बहुत अच्‍छी नजर आती हैं। दरअसल, इस बॉडी टाइप में कंधों से ज्‍यादा बॉटम पार्ट चौड़ा होता है, जिससे कमर भी चौड़ी नजर आती है। कम को पतला दिखाने, कंधों को डिफाइन करने और बॉडी के लोअर पार्ट को छुपाने के लिए आप एक्‍स-लाइन ड्रेस पहन सकती हैं।

फैशन वर्ल्‍ड हर किसी के लिए कुछ न कुछ है और कई बार हम अपने बॉडी शेप को लेकर जब परेशान होते हैं, तब एक अच्‍छी सी ड्रेस हमारे मूड को चियर अप कर देती है। ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं को हमेशा इस बात की शिकायत होती है कि वह अपने बॉडी शेप के कारण वेस्‍टर्न आउटफिट्स नहीं पहन पाती हैं, क्‍योंकि उनकी लोअर बॉडी चौड़ी नजर आती है। ऐसे में एक्‍स-लाइन ड्रेस आप यदि पहनती हैं, तो आपकी बॉडी शेप में नजर आएगी।

इसे जरूर पढ़ें- प्लाजो सिलवाने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

x line vs a line dress

एक्‍स-लाइन ड्रेस लेते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान

आपको हॉल्‍टर नेकलाइन और क्रिस क्रॉस नेकलाइन तो बहुत सारे आउटफिट्स में मिल जाएंगी। मगर जो ड्रेस आपके शोल्‍डर्स को डिफाइन करे और बॉटम पार्ट के उभरेपन को छुपाए, उसे ही एक्‍स-लाइन स्‍टाइल कहते हैं। तो आउटफिट खरीदते वक्‍त इस बात का ध्‍यान जरूर रखें।

अगर आपकी बाजुओं में ज्‍यादा चर्बी है, तब आपको एक्‍स-लाइनट ड्रेस का चुनाव करते वक्‍त फुल स्‍लीव्‍ज ऑफ शॉल्‍डर क्रिस-क्रॉस नेकलाइन वाली ड्रेस ही खरीदनी चाहिए।

एक्‍स-लाइन ड्रेस की लेंथ घुटनों तक ही होती है। ऐसे में यदि आप शॉर्ट ड्रेस में असहज महसूस कर रही हैं, तो आप स्किनी स्टॉकिंग्स कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पर स्किन, व्‍हाइट या फिर ब्‍लैक कलर की स्‍टॉकिंग्‍स सबसे बेस्‍ट नजर आएंगी।

लाइट शेड की जगह आपको डार्क शेड की एक्‍स-लाइन ड्रेस का चुनाव करना चाहिए। इससे आपका बॉडी शेप और भी ज्‍यादा अच्‍छा नजर आता है।

किसी अवसर पर पहले एक्‍स-लाइन ड्रेसेस

आप ऑफिस, नाइट पार्टी या फिर किसी अवॉर्ड फंक्‍शन में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के ऊपर आप क्रॉप जैकेट, ब्‍लेजर और लॉन्‍ग कोट सभी कुछ बहुत अच्‍छा लगता है। एक्‍स-लाइन ड्रेस को और भी अच्‍छा लुक देने के लिए आप लॉन्‍ग या शॉर्ट बू्ट्स भी कैरी कर सकती हैं।

तो अगर आपका बॉडी शेप भी ऑवरग्‍लास है, तो एक्‍स-लाइनट ड्रेसेस आपको भी एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP