प्लाजो सिलवाने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

 अगर आपको बाहर मिलने वाले प्लाजो पसंद नहीं आते हैं तो आप कपड़ा खरीदकर इसे टेलर से अपनी पसंद के डिजाइन के हिसाब से सिला सकती हैं।

tips to stitched perfect palazzo tips

Fashion Tips: आजकल मार्केट में आपको बहुत अच्छे-अच्छे डिजाइन वाले प्लाजो मिल जाएंगे। लेकिन कई सारी लड़कियां ऐसी होती जिन्हें रेडीमेड प्लाजो पहनना पसंद नहीं होता है। ऐसे में वो कपड़ा लेकर उन्हें सिलवाती हैं। जिससे फिटिंग अच्छी आए। कई बार ऐसा होता है कि टेलर से सिलवाने के बाद भी वो सही नहीं लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें, ताकि प्लाजो में फिटिंग अच्छी आए। इसके लिए आप यहां बताए गए टिप्स को ट्राई करें और परफेक्ट फिटिंग वाला प्लाजो सिलवाएं।

कपड़े को सही नाप से कटवाएं

Plazzo stitching tips

जब भी आप कपड़ा लेकर प्लाजो सिलवाएं तो उसके लिए कपड़े को सही मीटर में कटवाएं। इसके लिए सबसे पहले अपना नाप लें फिर किस तरह का प्लाजो सिलवाना है इस बात को ध्यान में रखें। उसके बाद बाजार से जाकर कपड़ा लेकर आए। इससे आपका प्लाजो परफेक्ट लगेगा और फिटिंग भी सही आएगी। इसी के साथ आप किस तरह का कपड़े का फैब्रिक ले रही हैं इसका भी ध्यान जरूर रखें।

डिजाइन को पहले ही करें सिलेक्ट

Plazzo stitched tips for women

जब भी प्लाजो सिलवाएं तो इस बात का ध्यान रखें की किस तरह का डिजाइन आपको टेलर से डिजाइन (प्लाजो कुर्ती सेट) करना है। उसी के हिसाब से उसे सही डिजाइन और बनाने का तरीका बताएं और क्या-क्या और नए एलिमेंट उसमें डालने हैं इसके बारे में बताएं। इससे उसे भी पता होगा कि प्लाजो को कैसे सिलना है और डिजाइन में क्या-क्या बदलाव करने हैं। इससे आपको प्लाजो का डिजाइन भी परफेक्ट मिलेगा साथ ही फिटिंग भी अच्छी आएगी।

इसे भी पढ़ें: प्लाजो सिलवाने से पहले ध्यान रखें ये 4 बातें, नहीं होंगे पैसे बर्बाद

सही माप दें

जब भी आप प्लाजो सिलवाने जाएं तो उसके लिए सही माप दें। इससे सिलने वाले को पता होता है कि किस तरह के प्लाजो की फिटिंग (प्लाजो कुर्ती सेट) आपके लिए परफेक्ट रहेगी साथ ही उसे पहनने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए आप चाहे तो अपने पुराने प्लाजो को लेकर जा सकती हैं वरना आप खुद जाकर सही माप दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन चार तरह के प्लाजो से अपने स्टाइल को करें एन्हॉन्स

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आप परफेक्ट प्लाजो को सिलवाकर पहन सकती हैं। इससे आपकी फिटिंग काफी अच्छी आएगी। साथ ही आपको बाजार से रेडीमेड प्लाजो लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP