फैशन और स्टाइल में जब बात फॉर्मल या सेमी-फॉर्मल वियर की आती है, तो सूट, ब्लेजर और कोट जैसे आउटफिट्स सबसे पहले दिमाग में आते हैं। हालांकि, कई बार लोग इन तीनों में फर्क नहीं समझ पाते और एक जैसे समझकर गलत चुनाव कर लेते हैं।
दुनिया का फैशन सेन्स बहुत तेजी से बदल रहा है। आजकल लोग अलग-अलग मौकों पर तरह-तरह के स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इन्हीं में सूट, कोट और ब्लेजर शामिल हैं, जिसे लगभग सभी एक ही समझते हैं। हालांकि, इनमें अंतर होता है। अगर आपको भी सूट, ब्लेजर और कोट के बीच का अंतर नहीं पता है, तो चलिए हम आपोक इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
सूट कोट और ब्लेजर में क्या अंतर है?
सूट का जैकेट और पैंट हमेशा एक-दूसरे के मैचिंग सेट होते हैं। साथ ही, यह फॉर्मल लुक देता है। वहीं, ब्लेजर सेमी-फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे कैडुअल अपीयरेंस और अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पहना जा सकता है। जबकि, विंटर प्रोटेक्शन के लिए पहने जाने वाले जैकेट को कोट कहते हैं। यह लॉन्ग और किसी भी रंग की हो सकती है। कोट किसी भी ड्रएस फॉर्मल या अनफॉर्मल के साथ भी पहना जा सकता है।
सूट हो सकता है एक परफेक्ट फॉर्मल वियर
सूट एक कंप्लीट फॉर्मल आउटफिट होता है, जिसमें एक मैचिंग जैकेट और पैंट का सेट शामिल होता है। यह कॉर्पोरेट मीटिंग्स, ऑफिस वियर, वेडिंग्स और अन्य फॉर्मल इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। सूट के जैकेट और पैंट का फैब्रिक और पैटर्न एक जैसा होता है। इसे शर्ट, टाई और फॉर्मल शूज के साथ पहना जाता है। इसमें सिंगल-ब्रेस्टेड और डबल-ब्रेस्टेड डिजाइन होते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन लॉन्ग कोट डिजाइंस को अपनी वॉर्डरोब में करें शामिल, दिखेंगी स्टाइलिश
ब्लेजर देता है कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल लुक
ब्लेजर एक प्रकार की जैकेट होती है, जो सूट जैकेट से अलग होती है। इसे पैंट, जींस या चिनोज के साथ पहना जा सकता है। ब्लेजर और पैंट का फैब्रिक अलग-अलग हो सकता है। यह सूट जैकेट से हल्का और कैज़ुअल टच देने वाला होता है। इसमें ब्राइट और बोल्ड कलर्स ज्यादा देखने को मिलते हैं। यह सेमी-फॉर्मल इवेंट्स, पार्टीज और आउटिंग्स या कॉलेज फंक्शन्स के लिए बेस्ट होता है।
इसे भी पढ़ें-लॉन्ग कोट को स्टाइल करते हुए इन चार टिप्स को करें फॉलो
कोट के बारे में जानें
कोट एक विंटरवेयर आउटफिट है, जिसे ठंड से बचाव के लिए पहना जाता है। यह लंबा होता है और इसे सूट या कैज़ुअल कपड़ों के ऊपर पहना जा सकता है। कोट का फैब्रिक मोटा और गर्माहट देने वाला होता है। यह घुटनों तक या उससे लंबा हो सकता है। इसमें ट्रेंच कोट, पी कोट और ओवरकोट जैसे कई वैरायटीज होती हैं। इसे विंटर सीजन में स्टाइलिश और प्रोटेक्टिव लेयरिंग के लिए पहना जाता है।
इसे भी पढ़ें-इन टिप्स को अपनाकर स्टाइल करें फ्लोरल ब्लेजर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों