नया साल शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इस साल फैशन इंडस्ट्री में वेडिंग के लिहाज से काफी कुछ नया देखने को मिला था। इनमें से कुछ ट्रेंड्स आने वाले साल में भी फॉलो किए जाएंगे। हालांकि, बहुत कुछ नया आने की भी गुंजाइश है। आज इस आर्टिकल में हम आपको नए वर्ष में आने वाले नए ट्रेंड्स के बारे में बताएंगे।
वेलवेट का दिखेगा जलवा
वेलवेट का फैशन नया नहीं है, मगर हमने इस फैशन को इन और आउट यानि आते और जाते देखा है। वर्ष 2023 में इस फैशन का एक बार फिर से कमबैक हुआ है। इस बार वेलवेट आउटफिट्स में नए रंग और ढंग देखे गए। वेलवेट को नए स्वरूप में पेश करने का सारा क्रेडिट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को जाता है। वहीं दूसरे फैशन ब्रांड्स ने भी वेलवेट को महत्व दिया है। आपको कई अच्छे बड़े और छोटे ब्रांड्स में वेलवेट की साड़ी, सलवार सूट और लहंगे आदि देखने को मिल जाएंगे। ऐसा कहा जा सकता है कि इस साल वेलवेट आउटफिट्स ने सबको पीछे करते हुए अपना नाम ट्रेंड्स की लिस्ट में सबसे अव्वल नंबर पर लिखवा दिया है।
आने वाले साल में भी आपको वेलवेट में कई विकल्प देखने को मिलेंगे। हो सकता है आने वाले साल में आपको वेलवेट में सेल्फ वर्क, प्रिंट या फिर एम्ब्रॉयडरी वर्क आदि भी देखने को मिल जाए।
इसे जरूर पढ़ें- ब्राइडल लुक को रॉयल बनाने के लिए ट्राई करें गोल्डन कलर के लहंगे, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल
केप में दिखेगी वैरायटी
केप का ट्रेंड भी नया नहीं है, मगर केप के साथ निरंतर प्रयोग किए जा रहे हैं और यह प्रयोग इतने नए और अनोखे हैं कि आपको हर बार लगेगा कि कोई नया फैशन आया है। इस बार भी केप में कई नए अंदाज देखे गए। कभी केप ज्वेलरी के रूप में देखने को मिला तो कहीं लॉन्ग टेल केप के चर्चे हुए। इस वर्ष भी केप में आपको एक नहीं अनेक नए ट्रेंड्स देखने को मिल सकते हैं।
ज्यादा संभावनाएं हैं कि इस वर्ष आपको ज्वेलरी लुक वाले केप में ज्यादा वैरायटी देखने को मिलें। इस वर्ष दिवाली पार्टी के दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस तरह के केप्स को इंट्रोड्यूस किया था। साड़ी, ट्रेडिशनल गाउंस या फिर लहंगे के साथ भी आप इस कैरी कर सकती हैं।
क्रॉप चोली का रहेगा ट्रेंड
लहंगे और साड़ी के ब्लाउज के साथ इतने प्रयोग होते रहते हैं कि एक विकल्प तलाशने जाएंगे तो 100 मिल जाएंगे। वर्ष 2024 में भी हमें बहुत सारे ऐसे विकल्प देखने को मिले। इनमें सबसे ज्यादा जो महिलाओं द्वारा पसंद किया गया, वह था क्रॉप चोली कट ब्लाउज डिजाइन। नए वर्ष में भी इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में आपको ढेरों पैटर्न और वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।
इतना ही नहीं, ब्लाउज की स्लीव्ज और नेकलाइन के साथ भी आपको काफी कुछ नया होते हुए दिखेगा। इस साल आपको फूल स्लीव्स के पैटर्न और डिजाइन में बदलाव दिखेंगे। वहीं नेकलाइन की बात की जाए तो आपको डीप और प्लंजिंग स्टाइल में काफी कुछ देखने को मिलेगा।
टिशू साड़ी की जाएंगी पसंद
साड़ी में भी ट्रेंड आते हैं और जाते हैं। वर्ष 2023 में हमें साड़ी में दर्जनों नए ट्रेंड्स देखने को मिले। कुछ ट्रेंड्स का तो कमबैक भी देखने को मिला। जैसे टिशू साड़ी ने इस वर्ष एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री की और इसका नया अंदाज भी सभी को बुहत पसंद आया। टिशू का इतिहास पुराना है, मगर साड़ी लवर्स के दिलों में हमेशा से इस साड़ी ने राज किया है। आने वाले वर्ष में भी टिशू साड़ी में आपको बहुत सारी नई वैरायटी देखने को मिलेंगी। अब आपको क्रश्ड टिशू साड़ी, एंब्रॉयडरी वाली टिशू साड़ी और प्रिंटेड टिशू साड़ी भी देखने को मिल सकती है।
कॉपर और गोल्डन कलर की होगी डिमांड
फैशन इंडस्ट्री में केवल आउटफिट पर ही नहीं बल्कि आउटफिट के रंगों पर भी बहुत काम किया जाता है। तब ही तो कभी कोई रंग ट्रेंड में आ जाता है तो कभी किसी रंग को हम अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल कर लेते हैं। इस वर्ष चमकीले और मैटेलिक रंगों को ज्यादा पसंद किया जाएगा। आपको बता दें कि वर्ष 2022 और 2023 में गोल्डन और कॉपर कलर को बहुत पसंद किया गया था। इस वर्ष भी इन्हीं रंगों का बोलबाला होगा। इसके अलावा आपको ब्लू,पर्पल और ग्रीन में भी बहुत सारे नए शेड्स देखने को मिल सकते हैं।
एमरल्ड और पर्ल का रहेगा फैशन
आउटफिट को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में ज्वेलरी का बड़ा योगदान होता है। बहुत समय से अनकट डायमंड ट्रेंड में था। अभी भी आपको अनकट डायमंड ज्वेलरी फैशन में दिख जाएगी, मगर एमरल्ड और पर्ल ने अब इसे ओवरटेक कर लिया है। ब्राइडल ज्वेलरी हो या फिर स्टेटमेंट ज्वेलरी सभी में आपको एमरल्ड और पर्ल देखने को मिल जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों