ब्राइडल लुक को रॉयल बनाने के लिए ट्राई करें गोल्डन कलर के लहंगे, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आउटफिट के कलर पैलेट को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको लेटेस्ट ब्राइडल ट्रेंड्स को भी समझना बेहद जरूरी होता है। 

golden colour bridal lehenga design

शादी का दिन हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है और इसके लिए हम अपने लुक को खासतौर से स्टाइल करते हैं। वहीं हर दुल्हन के लिए शादी का जोड़ा बेहद खास होता है और इसके लिए हम कई बेस्ट से बेस्ट डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन को ही चुनना पसंद करते हैं।

आजकल की बात करें तो रॉयल लुक पाने के लिए गोल्डन कलर को काफी पसंद किया जाता है और यह कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गोल्डन कलर के लहंगे के खास डिजाइंस और बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स जो बनाएंगे आपके लुक को रॉयल।

हैवी वर्क गोल्डन कलर लहंगा डिजाइन

ब्राइडल लुक में अगर आप हैवी से हैवी वर्क का मॉडर्न डिजाइन का लहंगा पहनना चाहती हैं तो इस खूबसूरत सिंगल दुपट्टे वाले लहंगे पर एक नजर जरूर डाल सकती हैं। इस स्टाइलिश लहंगे को डिजाइनर ब्रांड Pawan & Pranav Haute Couture द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लहंगे के साथ आप अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें :व्हाइट कलर के ये ब्राइडल लहंगा डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

डबल दुपट्टा स्टाइल गोल्डन कलर लहंगा

bridal golden lehenga ankita lokhande

रॉयल लुक पाने के लिए डबल दुपट्टे वाले इस खूबसूरत गोल्डन कलर के लहंगे को पहन सकती हैं। इस खूबसूरत गोल्डन वर्क वाले लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस सीक्वेन वर्क वाले लहंगे आपको मार्केट में लगभग 6000 रुपये से लेकर 17000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ अप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को चुनें।इसे भी पढ़ें : Bridal Fashion: ब्राइडल लहंगे के ये डिजाइंस इस वेडिंग सीजन आपको देंगे खास लुक, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

वेलवेट डिजाइन गोल्डन कलर लहंगा

सर्दियों के मौसम में शादी कर रही हैं तो वेलवेट के क्लासी लुक वाले डिजाइन को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत फिशटेल लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का खूबसूरत लहंगा आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: वेलवेट लुक को खास बनाने के लिए आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।

अगर आपको रॉयल लुक पाने के लिए गोल्डन कलर के ब्राइडल लहंगे के ये खास डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP