Sheer Blouse को करना है स्टाइल तो पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप पार्टी में अपने इंडियन वियर जैसे लहंगे व साड़ी के साथ Sheer Blouse पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स को देख सकती हैं।

 

sheer blouse like actresses

जब पार्टीवियर की बात होती है तो अक्सर आपको अपने इंडियन वियर को अलग तरीके से स्टाइल करना होता है। आमतौर पर महिलाएं पार्टीवियर के लिए हैवी वर्क लहंगे या साड़ी को सलेक्ट करती हैं, लेकिन अगर आप अपने ब्लाउज डिजाइन या उसके फैब्रिक पर फोकस नहीं करतीं तो आपको वह लुक नहीं मिल पाता, जो आपको वास्तव में चाहिए होता है। यूं तो पार्टीवियर में आप अपने ब्लाउज को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन शीयर ब्लाउज की बात ही अलग होती है। यह आपके ब्लाउज को एकदम पार्टीवियर बनाते हैं और सिंपल से आउटफिट को भी स्पाइसअप करते हैं। ऐसे में पार्टीवियर के लिए शीयर ब्लाउज को चुनना एक अच्छा आईडिया है। हालांकि आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप शीयर ब्लाउज को एक स्टाइलिश अंदाज में कैसे तैयार करें। तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के शीयर ब्लाउज लुक्स के बारे में बता रहे हैं। इनसे आईडिया लेकर आप अपने इंडियन वियर का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

सारा अली खान

sheer blouse like bollywood actresses sara ali inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी क्यूटनेस के साथ-साथ उनका स्टाइल भी लोगों को काफी इंप्रेस करता है। इस लुक में सारा ने शीयर ब्लाउज को बेहद ही एलीगेंट और ब्यूटीफुल तरीके से कैरी किया है। उन्होंने सिल्वर कलर का लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग सिल्वर ब्लाउज को टीमअप किया है। इस हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ शीयर फैब्रिक उन्हें एक क्लासी लुक दे रहा है।

इसे भी पढ़ें:आने वाले वेडिंग सीज़न में कैसे करें अपने blouse designs के साथ experiment, बता रहीं हैं ये बॉलीवुड डीवाज़

आलिया भट्ट

sheer blouse like bollywood actresses alia bhatta inside

आलिया भट्ट ने इस लुक में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनकिया हुआ व्हाइट कलर लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज को टीमअप किया है। इस प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज में शीयर स्लीव्स आलिया को एक ब्यूटीफुल लुक दे रही हैं। अगर आप चाहें तो आलिया की तरह फुल स्लीव्स शीयर लुक ब्लाउज को भी स्टिच करवा सकती हैं।

कंगना रनौत

sheer blouse like bollywood actresses kangana inside

कंगना का यह शीयर ब्लाउज लुक बेहद ही स्टाइलिश है और आप किसी भी फंक्शन के लिए इस तरह का शीयर स्टाइल ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। इस लुक में कंगना ने ब्लू कलर की साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज टीमअप किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लू शीयर फैब्रिक ने तीन-चौथाई स्लीव्स लुक के साथ हाई नेक ब्लाउज स्टाइल कैरी किया है। जो देखने में बेहद क्लासी लग रहा है। किसी भी उम्र की महिला इस तरह शीयर फैब्रिक को अपने स्टाइल में कैरी कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश

कियारा आडवाणी

sheer blouse like bollywood actresses inside

कियारा आडवाणी का यह लुक उन महिलाओं को बेहद पसंद आएगा, जो अपने स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, लेकिन एक एलीगेंस के साथ। कियारा ने इस लुक में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ आइवरी कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर पोंचो स्टाइल ब्लाउज को टीमअप किया है। ब्लाउज के शोल्डर्स पर शीयर फैब्रिक का इस्तेमाल बेहद ही खूबसूरती के साथ किया गया है, जो ब्लाउज के लुक को बेहद खास और स्टाइलिश बना रहा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@www.pinkvilla.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP