जब भी बात ethnic pieces की होती है तो लोगों के मन में साड़ी और लहंगे का ही ख्याल आता है। लेकिन इन सबके साथ ब्लाउज़ कैसा पहनना चाहिए.. इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता। जबकि ब्लाउज लुक को जब तक कॉम्पलीमेंट नहीं करता तब तक आपके लुक में नयापन नहीं आता। इसलिए blouse चुनते समय हमेशा ध्यान दें। अब तो जिस तरह से टाइम और ट्रेंड बदल रहा है उस समय तो ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के समय में स्टाइलिश ब्लाउज़ के इतने सारे ऑप्शन्स हमारे पास हैं जहां से आप कोई भी डिज़ाइन ले सकते हैं। अब चाहे हैवी gorgeous backless sequined pieces हो या kedia से प्रेरित jacket blouse, आज के समय में blouse style की कमी नहीं है।
अब जैसे कि तरूण तहलानी के elbow length blouses को ही लें, जो हर उम्र की महिलाओं पर फबते हैं। इसी तरह रोहित बाल के jacket blouses और अनिता डोंगरे के sexy sleeveless blouses भी आप अपने साड़ी और लहंगे के साथ के लिए चुन सकती हैं। विद्या बालन और कोंकना सेन के स्टाइलिस्ट प्रणय जेटली कहते हैं, “इंडियन वूमेन कर्वी होती हैं इसलिए उन्हें अपने लिए blouse चुनने से पहले हमेशा अपने shape का ख्याल जरूर रखना चाहिए। Old fashion blouse ट्रेंड से बाहर हो चुके हैं। अभी cropped, sleeveless और halterneck blouse का ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के blouses आपके बोरिंग स्टाइल में थोड़ा नयापन लाएंगे और आपको traditional के साथ modern लुक देंगे।”
तो ये रहे कुछ स्पेशल और न्यू ट्रेंड के blouses जिन्हें देखकर आप कहेंगी, "अरे ये तो वही ब्लाउज़ेस हैं जिन्हें मैं खोज रही थी।"