herzindagi
ways to accessorise hair with roses

बालों में इस तरह लगाएं गुलाब, बदल जाएगा पूरा लुक

बालों में गुलाब के फूल को लगाकर अगर आप इस तरह स्टाइल करेंगी तो सादगी में भी आप बला सी खूबसूरत नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 16:44 IST

खूबसूरत दिखना,बन-ढन कर रहना हर लड़की को पसंद होता है। बात जब स्टाइलिश दिखने की हो तो फिर हेयरस्टाइल का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है। लंबे घने बाल किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं लेकिन बालों को मौके और ट्रेंड के हिसाब से स्टाइल किया जाना चाहिए। बालों में गुलाब लगाने का ट्रेंड तो सालों से चला आ रहा है। ये न ही कभी आउट ऑफ ट्रेंड हुआ है और न ही शायद कभी होगा।

बॉलीवुड की हसीनाएं भी बालों में लाल गुलाब लगाकर अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। बी टाउन की एक्ट्रेसेज हो, छोटे पर्दे की अदाकाराएं हो या फिर साउथ की अभिनेत्रियां सभी ने कभी न कभी अपने हेयरस्टाइल में गुलाब के फूल को एक्सेसरीज के तौर पर इस्तेमाल किया है। अगर आप भी अपने बालों को स्टाइल करने के लिए आसान से किसी हेयरस्टाइल की तलाश में हैं तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह बालों में गुलाब के फूल को लगाकर आप अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं।

खुले बालों में लाल गुलाब

simple rose hairstyle

खुले बालों में लाल गुलाब लगाकर आप शानदार लुक पा सकती हैं। गुलाब के लाल फूलों को इस तरह लगाकर आप अनारकली, साड़ी या फिर किसी भी एथनिक ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट कर सकती हैं। (खुले बालों में ऐसे लगाएं गुलाब)

स्टाइल टिप- खुले बालों में एक साइड गुलाब का फूल लगाया जा सकता है। इसके अलावा बालों को हाफ पिनअप करके भी आप गुलाब लगा सकती हैं। स्‍ट्रेट बालों को हाफ पिनअप करके बैक में फूल लगा कर बालों को खूबसूरत अंदाज दिया जा सकता है। आप किसी फंक्शन में आराम से इस तरह के हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

लो बन है एवरग्रीन

easy bun rose hairstyle

बालों में गजरा या फिर लाल गुलाब लगाना हमेशा से ही स्टाइल का एक हिस्सा रहा है। खासकर जूड़ा बनाकर उसमें लाल गुलाब लगाकर आप अपने लुक को निखार सकती हैं। लो बन में एक साइड गुलाब के फूल लगाना बेहद अच्छा लगता है। (5 मिनट में बनने वाले हेयरस्टाइल)

स्टाइल टिप- एथनिक हो या इंडो-वेस्टर्न, दोनों ही ड्रेसेज में इस तरह का हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। बालों में गुलाब लगाने का ये बहुत आसान तरीका है। स्ट्रेट बालों को वेवी लुक देकर भी आप उसमें गुलाब का फूल लगा सकती हैं या फिर हेड क्राउन पर फूलों का बंच भी खूब जंचेगा।

सफेद गुलाब भी लगता है ट्रेंडी

rose in hairstyle

यूं तो बालों में जब भी गुलाब लगाने की बात आती है तो अक्सर लाल गुलाब ही लगाया जाता है लेकिन सफेद गुलाब भी बालों में कम स्टाइलिश नहीं लगता है। ये आपको एलीगेंट और सोबर लुक देता है।

यह भी पढ़ें- बालों में सही तरह कंघी करने से आ सकती है शाइन

स्टाइल टिप- बालों का बन बनाकर सफेद गुलाब को लगाना काफी क्लासी लगता है। आप नैचुरल या आर्टिफिशियल दोनों तरह के गुलाब लगा सकती हैं। सफेद गुलाब को लो बन में लगाना बेहद खूबसूरत लगता है। आप पूरा बन बनाकर उसे गुलाब के फूल से कवर कर सकती हैं या फिर साइड में दो से तीन गुलाब के फूल भी लगा सकती हैं।

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।