महिलाओं द्वारा बालों में फूलों का गजरा लगाने का चलन नया नहीं है, बल्कि प्राचीन समय से फूलों का गजरा महिलाओं के श्रृंगार का मुख्य हिस्सा रहा है। वर्तमान समय में भी महिलाएं बालों में शौक से फूल लगाती हैं। यह उनके बालों को खूबसूरत अंदाज देने के साथ-साथ उन्हें खुशबूदार भी बनाते हैं। हालांकि, वक्त के साथ गजरे का अंदाज और स्टाइल दोनों में ही काफी फर्क आया है। अब महिलाएं डिजाइनर अंदाज में बालों में फूल लगवाती हैं, जो उनकी हेयर स्टाइल को भी इनहैंस करते हैं।
आमतौर पर स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल पर ही तरह-तरह के फूल लगाए जाते हैं, मगर अब ओपन हेयर स्टाइल में भी फूलों को खूबसूरत अंदाज में बालों के साथ यूं लगाया जाता है कि बाल बेहद खूबसूरत नजर आने लग जाते हैं। आपने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को इस तरह की हेयर स्टाइल में देखा होगा। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ओपन हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फूलों के साथ आप और खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं।
इतना ही नहीं, अगर आपको किसी शादी के फंक्शन में शामिल होना है तो आप वहां भी इस तरह की हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फेमस सेलिब्रिटीज के इन सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल को करें रिक्रिएट
अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आपके ऊपर यह हेयर स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा। यदि आपके बाल स्ट्रेट (पांच तरीकों से करें बालों को स्ट्रेट) हैं तो आप बालों को कर्ली लुक देकर भी इस हेयरस्टाइल को पा सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को अपनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ये हेयर स्टाइल दिखाएंगे चेहरे को कुछ हल्का
स्ट्रेट बालों को वेवी लुक देकर एक अच्छा लुक पाया जा सकता है। इस हेयर स्टाइल को और भी बेहतर बनने के लिए आप हेड क्राउन पर फूलों का गुच्छा लगा सकती हैं। चलिए हम आपको यह हेयर स्टाइल बनाने के स्टेप्स बताते हैं-
आपके बाल स्ट्रेट, कर्ली या वेवी, कैसे भी हों। आप इस हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
अगर आपको भी किसी वेडिंग फंक्शन में जाना है और आप अपने लिए अच्छा सा हेयर स्टाइल तलाश रही हैं, तो आप भी ऊपर बताए गए हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप भी इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।