चेहरे के हिसाब से परफेक्ट हेयर स्टाइल ढूंढना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि जरूरी नहीं है कि जो हेयर स्टाइल ट्रेंड में हो वो आपके चेहरे की कमियों को छिपाकर नेचुरल फीचर्स को उभार पाएं। अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको ऐसा हेयर स्टाइल अपनाना चाहिए जो आपके चेहरे को कुछ हल्का दिखाने में हेल्पफुल हो। अगर आपका लुक पूरा परफेक्ट नहीं होगा तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी डाउन हो सकता है। लेकिन एक सही हेयर कट आपके चेहरे को बढ़िया कवरेज देने में काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर आप अपने चेहरे को कुछ पतला दिखाना चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल या हेयर डू आजमा कर देख सकती हैं।
बीच वेव्स
बीच वेव्स हेयर स्टाइल आप किसी भी समय और किसी भी मौके पर ट्राई कर सकती हैं। सबसे ख़ास बात है कि इस हेयर स्टाइल को बनाना बेहद आसान है। बालों के बीच वेव्स आपके चेहरे को कुछ स्लिम होने का आभास पैदा करते हैं। अगर आपके बाल कुछ लंबे हैं तो आप बिना पार्लर गए ये हेयर स्टाइल खुद ही बना सकती हैं।
पिक्सी कट
पिक्सी कट हेयर स्टाइल गर्मियों के मौसम में आपको काफी क्यूट लुक दे सकता है। साथ ही यह हेयर स्टाइल लो मेंटेनेंस भी है। दरअसल, जितने कम बाल होंगे उतना ही कम समय उन्हें स्टाइल करने में लगेगा। फुलर बैंग के साथ पिक्सी कट हेयर स्टाइल आपके चेहरे को काफी हल्का लुक देने में मदद कर सकता है। अगर आपका चेहरा हार्ट शेप है तो पिक्सी कट हेयर स्टाइल आपके चेहरे को बैलेंस लुक देने में काफी हेल्पफुल रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- बालों को इस तरह कंघी करेंगी तो बाल रहेंगे घने, मुलायम और स्वस्थ
फ्रिंज बैंग्स
अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए ही है। अगर आपका चेहरा गोल है तो फ्रिंज बैंग्स या कर्टेन बैंग्स हेयर स्टाइल आजमाकर देख सकती हैं, ये आपके चेहरे को आकर्षक दिखाने में मदद कर सकता है। अगर आपके बाल थोड़े वेवी हैं तो बैंग्स वाला हेयर स्टाइल आपके चेहरे पर काफी सूट करेगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से बैंग्स का प्रकार चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles
अप-डू
ये हेयर स्टाइल आप केवल तभी बना सकती हैं जब आपकी बाल काफी लंबे हों। ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे को पतला और लंबा दिखाने में मदद करता है। हाई पोनी या ट्विस्टेड बन बनाने से ये तुरंत ही चेहरे को लंबा और पतला होने का आभास कराता है। अगर आप कहीं जाने की जल्दी में हैं और बाल झाड़ने का आपके पास समय नहीं है ऐसे में आप बड़ी आसानी से ये हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल की सबसे ख़ास बात है कि बाल ऊपर की तरफ बंधे रहने के कारण आपको गर्मी कुछ कम लगेगी।
बॉब कट हेयरस्टाइल
अगर आपका फेस थोड़ा चबी है तो ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे को थोड़ा स्लिम लुक दे सकता है। लेकिन ये हेयर स्टाइल वेवी और कर्ली बालों पर सूट नहीं करेगा। हां, अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं तो ये हेयर कट आपके चेहरे पर खूब फबेगा। आप इस हेयर कट को पिक्सी कट के साथ फ्यूजन हेयरस्टाइल के साथ भी करवा सकती हैं। आप रेज़र कट फ्यूजन के साथ बॉब कट भी ट्राई कर सकती हैं।
मिक्स्ड लेयर हेयर स्टाइल
आप सिंपल लेयर स्टाइल या स्टेप हेयर स्टाइल को थोड़ा ट्विस्ट देकर मिक्स्ड लेयर हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में बालों को अलग-अलग लंबाई के हिसाब से काटा जाता है जिस कारण इसमें कई लेयर्स होते हैं। अगर आपके बाल थोड़े वेवी हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे पर काफी सूट करेगा लेकिन अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो ये हेयर स्टाइल आप पर उतना अच्छा नहीं लगेगा। हेयर स्टाइलिश आपके बालों की लेंथ और फेस शेप के मुताबिक ही कटिंग करेगा।
ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे को स्लिम लुक देने में मदद करेंगे। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Recommended Video
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों